ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद उत्तराखंड बस हादसे में मारे गए शवों का अंतिम संस्कार आज होगा

उत्तराखंड बस हादसे में मारे गए शवों का अंतिम संस्कार आज होगा

ट्रांस हिंडन।प्रमुख संवादददाता। उत्तराखंड में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत के बाद राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में सोमवार को भी मातम पसरा रहा। हादसे में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। दोनों शव सोमवार...

उत्तराखंड बस हादसे में मारे गए शवों का अंतिम संस्कार आज होगा
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 11 Jun 2018 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवादददाताउत्तराखंड में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत के बाद राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में सोमवार को भी मातम पसरा रहा। हादसे में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। दोनों शव सोमवार सुबह 11 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। परिजनों का कहना है कि शवों का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।राजेंद्रनगर सेक्टर पांच में अनुज जैन अपनी मां पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैँ। उनका चाबड़ी बाजार में शादी के कार्ड का कारोबार है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में उनका पास में रहने वाले राजेश जैन और दो अन्य परिवार के साथ बद्रीनाथ दर्शन करने जाने का प्लान बना था। करीब 19 लोग दर्शन करने के लिए शनिवार सुबह निकले थे। हादसे में कालोनी निवासी सुषमा जैन(56) और निशा जैन(58) की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि तीनों परिवारों का कुछ ही घंटों में घुमने का अचानक प्लान बन गया था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक ट्रैवलर से मिनी बस को बुक किया था। बस भी तुरंत ही मिल गई थी। परिजनों ने बताया कि बच्चों की छुट्टी के चलते परिजन भी जल्द ही दर्शन करने जाने के लिए तुरंत तैयार हो गए थे। स्थानीय निवासी विपुल जैन के मुताबिक घादसे में घायल हुए तीनों परिवार के करीब 17 लोग घर पहुंच गए। हालांकि अधिकांश परिजनों को मामूली चोटें आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें