ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद अंग्रेजी का आसान पेपर देखकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे

अंग्रेजी का आसान पेपर देखकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। शनिवार को सीबीएसई की कक्षा बारहवीं की अंग्रेजी की परीक्षा हुई। पेपर देने के बाद बच्चों के चेहरे खिले हुए दिखे। सीबीएसई जिला समन्वयक मंजु राणा ने बताया कि गाजियाबाद में करीब...

अंग्रेजी का आसान पेपर देखकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 02 Mar 2019 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। शनिवार को सीबीएसई की कक्षा बारहवीं की अंग्रेजी की परीक्षा हुई। पेपर देने के बाद बच्चों के चेहरे खिले हुए दिखे। सीबीएसई जिला समन्वयक मंजु राणा ने बताया कि गाजियाबाद में करीब 53 सेंटर पर अंग्रेजी की परीक्षा हुई। टीएचए के राजेंद्र नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल से लेकर इंदिरापुरम के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में विद्यार्थियों के सेंटर पड़े। परीक्षा देकर बाहर आ रहे विद्यार्थियों का कहना था कि सभी सेट आसान रहे, सिलेबस के बाहर से कुछ नहीं आया था। राजेंद्र नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रीना शर्मा ने बताया कि एग्जाम सेंटर पर आए विद्यार्थी निकलते समय काफी खुश दिखे जिससे पेपर को आसान कहा जा सकता है। डीएवी स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे अमित ने बताया कि पेपर आसान था। इसने सिलेबस ध्यान से पढ़ा था, उसे ज्यादा कठिनाई नहीं हुई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें