ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR गाज़ियाबाद ऋण वसूली में सहाकारिता विभाग प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा

ऋण वसूली में सहाकारिता विभाग प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा

ऋण की वसूली करने में जिले का सहकारिता विभाग पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। सहकारिता विभाग ने इस वर्ष 95 प्रतिशत ऋण की वसूली की है। केवल...

ऋण वसूली में सहाकारिता विभाग प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 01 Aug 2024 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। ऋण की वसूली करने में जिले का सहकारिता विभाग पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। सहकारिता विभाग ने इस वर्ष 95 प्रतिशत ऋण की वसूली की है। केवल पांच प्रतिशत लोगों ने सहकारिता विभाग का पैसा नहीं लौटाया है। पांच प्रतिशत बचे बकाएदारों से ऋण की वसूली के लिए विभाग द्वारा नोटिस दिए जा रहे है।
सहकारिता विभाग ने पूरे वर्ष बकाएदारों से ऋण वसूली के लिए कई बार अभियान चलाएं और गांव गांव जाकर बकाएदारों से ऋण की वसूली की। सहकारिता विभाग का लक्ष्य इस वर्ष 100 प्रतिशत ऋण की वसूली का था, इसके लिए सभी समितियों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया था, लेकिन कुछ लोगों के घर पर नहीं मिलने और कुछ लोगों का ऋण काफी पुराना होने के कारण 100 प्रतिशत वसूली नहीं हो पाई, बावजूद इसके प्रदेश के 75 जिलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक वसूली हुई है। पिछले वर्ष सहकारिता विभाग ने 94.63 प्रतिशत वसूली की थी और इस वर्ष सहकारिता विभाग ने 95 प्रतिशत वसूली की है। इस वर्ष समितियों की तरफ से ऋण भी अधिक भी दिया गया था। सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधन अमित तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष 15494.77 लाख की वसूली की गई थी और इस वर्ष 16379.25 लाख की वसूली की गई है। उन्होनें बताया कि इस वर्ष समितियों ने ऋण भी अधिक दिया है। उन्होने बताया कुछ बकाएदारों से कई कारणों से ऋण की वसूली नही हो पाती है। जिला सहकारिता विभाग द्वारा ऋण वसूली के लिए पुरजोर कोशिश की गई थी, जिसका नतीजा है कि ऋण वसूली के मामले में जिले के सहकारिता विभाग को पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।