Tax Evasion Uncovered 235 Bogus Firms Identified in Ghaziabad बोगस फर्मों के जरिये चल रहा टैक्स चोरी का खेल, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTax Evasion Uncovered 235 Bogus Firms Identified in Ghaziabad

बोगस फर्मों के जरिये चल रहा टैक्स चोरी का खेल

गाजियाबाद में कारोबारी बोगस फर्मों के माध्यम से टैक्स चोरी कर रहे हैं। राज्य कर विभाग ने अब तक 235 बोगस फर्मों की पहचान की है। इन फर्मों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 29 Dec 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on
बोगस फर्मों के जरिये चल रहा टैक्स चोरी का खेल

गाजियाबाद। कारोबारी बोगस फर्मों के जरिये टैक्स चोरी कर रहे हैं। ऐसे में राज्य कर विभाग ऐसी ही बोगस फर्मों को चिह्नित करने में जुटी है, जिसमें अभी तक 235 बोगस फर्में चिह्नित हुई है। इन फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी सामने आई है। राज्य कर विभाग टैक्स चोरी करने वाली फर्मों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके लिए विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने कई धांधली पकड़ी है, जिसमें बोगस फर्मों के जरिये टैक्स चोरी सामने आई है। अधिकारी बताते हैं कि टैक्स चोरी करने के लिए सर्विस सेक्टर, ईंट भट्ठा कारोबारी, प्राइवेट सेक्टर व अन्य क्षेत्रों की कई फर्में बोगस कंपनियों से खरीद दिखाकर आईटीसी क्लेम कर लेती है, जबकि जिन कंपनियों से खरीद दिखाई गई होती है। वह कंपनियां मौके पर नहीं होती, सिर्फ दस्तावेजों में ही खरीद बिक्री दिखाई जाती है। राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड 1 दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि फर्मों की ओर से दाखिल किए जा रहे जीएसटी रिटर्न और डाउनलोड किए जा रहे ईवे बिल की बिजनेस इंटेलिजेंस एंड फ्रॉड एनालिसिस के माध्यम से जांच कराने पर पता चल रहा है कि कंपनी आईटीसी ऐसी फर्मों से क्लेम किया है जो अस्तित्व में नहीं है। ऐसी फर्मों को चिह्नित किया जा रहा है। ताकि इनसे हुई अन्य खरीद बिक्री के बारे में भी जानकारी की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।