ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद देर से मिले टैबलेट, परिषदीय स्कूलों में अब तक नहीं हुई ऑनलाइन हाजिरी की शुरुआत

देर से मिले टैबलेट, परिषदीय स्कूलों में अब तक नहीं हुई ऑनलाइन हाजिरी की शुरुआत

गाजियाबाद। शिक्षकों को समय पर टैबलेट नहीं मिलने की वजह से जिले के परिषदीय स्कूलों में अभी तक भी ऑनलाइन हाजिरी लगाने की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है। अब सभी शिक्षकों को टैबलेट वितरित कर दिए गए हैं। ऐसे...

देर से मिले टैबलेट, परिषदीय स्कूलों में अब तक नहीं हुई ऑनलाइन हाजिरी की शुरुआत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 21 Nov 2023 01:28 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। शिक्षकों को समय पर टैबलेट नहीं मिलने की वजह से जिले के परिषदीय स्कूलों में अभी तक भी ऑनलाइन हाजिरी लगाने की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है। अब सभी शिक्षकों को टैबलेट वितरित कर दिए गए हैं। ऐसे में अब एक दिसंबर से सभी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरि लगाने के लिए निर्देश जारी हो गए हैं। जिले में 446 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल हैं। इन स्कूलों में शासन के निर्देश पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकों की मनमानी और स्कूल से जुड़े हर डाटा की सीधी निगरानी की जा सके। इसके लिए शासन स्तर से ही शिक्षकों को टैबलेट दिए गए। अक्तूबर तक सभी शिक्षकों को टैबलेट देने के बाद एक नवंबर से ऑनलाइन हाजिरी शुरू होनी थी, मगर शिक्षकों को समय पर टैबलेट नहीं मिल सके। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि एक दिसबंर से सभी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी के लिए शासन स्तर से ही दिशा-निर्देश जारी हुए हैं।

अधिकारियों की वजह से टैबलेट वितरण में हुई देरी

जिले में शिक्षकों को सीधे टैबलेट देने की बजाए अधिकारियों के जरिए वितरण किया गया। एक स्कूल के शिक्षक ने बताया कि अक्तूबर के तीसरे हफ्ते तक लोनी, भोजपुर, मुरादनगर आदि में टैबलेट दे दिए गए थे, मगर प्रशासनिक अधिकारियों के पास समय नहीं होने के चलते नगर क्षेत्र में नवंबर माह शुरू होने के बाद टैबलेट दिए गए। वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि दिसंबर में हाजिरी लगाने के लिए शासन से ही निर्देश आए हैं।

742 टैबलेट से होगी जिले के 446 स्कूलों की निगरानी

जिले के 446 स्कूलों की निगरानी के लिए 742 टैबलेट दिए गए हैं। ज्यादातर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक-एक तथा कंपोजिट स्कूलों में दो टैबलेट दिए गए हैं। स्कूल में होने वाली हर गतिविधि और प्रगति पर सीधी नजर रखने के लिए ही शासन ने टैबलेट से ऑनलाइन हाजिरी के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को अपनी हाजिरी के साथ आने-जाने का समय भी दर्ज करना होगा। इससे देर से आने वाले शिक्षकों पर लगाम लगेगी।

टैबलेट पर उपलब्ध होगी शिक्षण सामग्री

टैबलेट के जरिए शिक्षकों को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस टैब में विभिन्न योजनाओं से जुड़े कई और ऐप भी इसमें रहेंगे। इसके साथ ही डिजीटल रजिस्टर के रूप में स्कूल से जुड़े 12 रजिस्टर का डाटा भी अब ऑनलाइन दर्ज होगा। इसमें प्रवेश, उपस्थिति, मिड-डे-मील, स्टॉक, बजट, आय-व्यय एंव खेल-कूद आदि शामिल है।

शासन के दिशा-निर्देश पर एक दिसंबर से स्कूलों में टैबलेट से ऑनलाइन हाजिरी की शुरुआत हो जाएगी। सभी स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट वितरित भी कर दिए गए हैं।

- ओपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें