ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद एसएसपी दफ्तर पर दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश

एसएसपी दफ्तर पर दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश

- बोतल में पेट्रोल लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची - महिला का कार में अगवा कर हुआ था गैंगरेप - कार्रवाई न होने से नाराज थी पीड़िता दुष्कर्म पीड़िता ने कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर एसएसपी दफ्तर में...

एसएसपी दफ्तर पर दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 12 Jun 2017 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

- बोतल में पेट्रोल लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची - महिला का कार में अगवा कर हुआ था गैंगरेप - कार्रवाई न होने से नाराज थी पीड़िता दुष्कर्म पीड़िता ने कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर एसएसपी दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया। यह घटना सोमवार दोपहर को हुई। महिला बोतल में पेट्रोल रखकर अपने साथ लेकर आई थी, तभी सिपाहियों ने उसे दबोच लिया और एसएसपी के सामने पेश किया। महिला का कहना है कि नगर कोतवाली क्षेत्र से कार सवार तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। आरोपी पीड़िता को सिहानीगेट थाना क्षेत्र की नन्दग्राम कॉलोनी में देर रात फेंककर फरार हो गए। इसके बाद महिला सिहानी गेट और नगर कोतवाली पुलिस के चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं। आरोप है कि नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर उल्टे उस पर ही पैसे लेकर समझौते का दबाव बनाया था। एसएसपी ने पीड़िता का मेडिकल कराने और रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। विजयनगर क्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि शनिवार रात को वह घर जा रही थी। गौशाला फाटक के पास से उसे कार सवार तीन लोगों ने अगवा कर लिया और अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपी उसे देर रात नंदग्राम इलाके में फेंककर फरार हो गए। इसके बाद उसने सिहानीगेट पुलिस से मामले की शिकायत की। सिहानीगेट पुलिस ने उसे नगर कोतवाली का मामला बता कर चलता कर दिया। महिला का कहना है कि आरोपियों ने उसके नगर कोतवाली पहुंचने से पूर्व ही पुलिस से सांठगांठ कर ली और रास्ते में उसे पकड़ कर मारपीट की। नगर कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और पुलिसकर्मियों ने उस पर पैसे लेकर समझौता करने का दबाव बनाया। महिला ने नगर कोतवाली पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने और मेडिकल न कराने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की। जबकि पुलिस पीड़िता के बदलते बयानों के आधार पर घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था। जहां उसने अंदरूनी मेडिकल कराने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था। एसएसपी एचएन सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में घटना संदिग्ध पाई गई है। हालांकि महिला की शिकायत पर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। कार्रवाई न होने से नाराज महिला ने डीएम दफ्तर में जहर खाया - महिला एमएमजी में भर्ती, जीटीबी रेफर, हालत में सुधार - महिला थाने में नहीं हुई सुनवाई तो उठाया ये कदम गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता महिला थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज एक महिला जहर खाकर डीएम कार्यालय पहुंच गई और वहां बेहोश हो गई। यह घटना सोमवार दोपहर को हुई। इसके बाद डीएम कार्यालय में अफरातफरी मच गई और आनन फानन में एडीएम ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां महिला की हालत में सुधार हो रहा है। एडीएम ने पुलिस को महिला के मामले में सुनवाई करने के आदेश दिए हैं। मूलरूप से हापुड़ की रहने वाली रेखा (30) नन्दग्राम कॉलोनी में रहती है। वह घरों में साफ सफाई का काम करती है। रेखा ने बताया कि उसके पति की पांच साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार ने हरीश कुमार से उसकी दूसरी शादी कर दी थी। महिला का कहना है कि करीब चार माह पूर्व उसका पति हरीश एक युवती को लेकर फरार हो गया। इसके बाद से युवती की मां भी उस पर पति से अलग होने का दबाव बना रही है। युवती के परिजन उसे प्रताड़ित करते हैं। इसकी शिकायत उसने महिला थाने में की। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी महिला थाने की एसएचओ ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे वह मानसिक तनाव में है। पुलिस की तरफ से कार्रवाई न करने से परेशान रेखा सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर डीएम से शिकायत करने पहुंची। जहां उसने एडीएम को बताया कि उसने जहर खा लिया है और वह कुछ देर में मर जाएगी। रेखा एकाएक एडीएम के सामने बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। एडीएम उसे खुद अपनी गाड़ी में डालकर एमएमजी अस्पताल ले गए और उसकी जान बचाई। एमएमजी अस्पताल के डॉक्टर एके दीक्षित ने बताया कि रेखा ने चूहे मारने की दवा खा ली थी। रेखा को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया। अगर कुछ देरी हो जाती तो उसका बचना मुश्किल था। एडीएम गजेन्द्र सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत के बारे में एसएसपी को पूरी जानकारी दे दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें