ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद आईआईटी रुड़की में चमके आइडियल कॉलेज के छात्र

आईआईटी रुड़की में चमके आइडियल कॉलेज के छात्र

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता । आईआईटी रुड़की में तीन दिवसीय सेकेंड टेक्नो-सोशिओ -इकोनोमिक फेस्ट कोग्नीजेंश- 2019 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व के कई देशों की कंपनियों में भाग लिया था।...

आईआईटी रुड़की में चमके आइडियल कॉलेज के छात्र
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 21 May 2019 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। आईआईटी रुड़की में तीन दिवसीय फेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें कई देशों की कंपनियों ने भाग लिया था। इसमें आइडियल इंस्टीट्यूट गाजियाबाद के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फेस्ट में आइडियल इंस्टीट्यूट के छात्र साहिल मिश्रा, अंकित कुमार सिंह, अग्रांशु अग्रवाल, यश शर्मा, शुभम त्यागी, अखिलेश चौधरी और ईशान भटनागर को प्रथम स्थान मिला। यश शर्मा और अखिलेश चौधरी ने स्पेक्ट्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आईआईटी रुड़की में पूरे भारत में से कुछ कैंपस एंबेस्डर चुने गए थे, जिनमें कॉलेज के छात्र साहिल कुमार को चयनित किया गया। कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ.अतुल कुमार जैन छात्र-छात्राओं की सराहना की। छात्रों को भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तकनीकी ज्ञान का उपयोग करके राष्ट्र निर्माण में भागीदारी देनी चाहिए। डायरेक्टर डॉ. एसआर पांडेय ने भी छात्रों की प्रशंसा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें