ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सख्ती: 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगा

सख्ती: 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगा

मोदीनगर | संवाददाता  नगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में चार माह पूर्व हुए अक्षय हत्याकांड...

सख्ती: 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगा
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 01 Jan 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

मोदीनगर | संवाददाता 

नगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में चार माह पूर्व हुए अक्षय हत्याकांड में शामिल 12 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अभी इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है। जबकि एक सप्ताह पहले ही  एक महिला आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था और एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

कृष्णाकुंज कॉलोनी में  24 अगस्त को दो कार सवार बदमाशों ने अक्षय सांगवान को घर से बुलाकर ताबड़तोड गालियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या करने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हुए थे। अक्षय को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था। अक्षय की हत्या के बाद परिजनों ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर जमकर हंगामा भी किया था। इस मामले में मृतक के पिता जितेन्द्र सागवान ने अश्वनी ,विकास ,सप्पु गुर्जर ,अमित उर्फ चुहिया ,आदित्या उर्फ वासू के अलावा 120 बी में रुबी के अलावा विधायक पति डॉ. देवेन्द्र सिवाच व आशीष चौधरी को नामजद किया था। थानाप्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि जांच में इस मामले में मुरादनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अमित त्यागी के अलावा उज्जवल शर्मा, अंकित, दीपक उर्फ चिंटू फफराना, सुमित त्यागी के अलावा कई और नाम सामने आए। थानाप्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि अक्षय हत्याकांड में अब तक 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। उन्होने बताया कि विकास कुमार,रुबी ,सप्पु गुर्जर, अमित त्यागी निवासी मुरादनगर, अश्वनी निवासी कस्बा पतला ,अमित चुहिया ,आदित्या उर्फ वासू ,दीपक उर्फ चिंटू निवासी फफराना ,सुमित त्यागी निवासी डबाना सहित 12 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें