Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsStreet Lights Failure in Ghaziabad Poses Safety Risks Amid Festivities

शहर की कई सड़कों पर अंधेरे से हादसे का खतरा

संक्षेप: गाजियाबाद में कई सड़क और कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरा छाया रहता है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग और पार्षद लाइट ठीक कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, शिकायतों के...

Tue, 14 Oct 2025 07:32 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबाद
share Share
Follow Us on
शहर की कई सड़कों पर अंधेरे से हादसे का खतरा

गाजियाबाद। शहर की कई सड़क और कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरा छाया रहता है।इस कारण हादसे होने का खतरा है। पार्षद और स्थानीय लोग स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी सुनवाई हो रही। त्योहार का समय चल रहा है। बाजारों में खरीदारी के लिए रात तक लोगों का आना-जाना रहता है। लेकिन शहर की कई सड़क और कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट खराब हैं। अंधेरा होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विजयनगर के प्लांट रोड, डूंडाहेड, सैन विहार, धोबीघाट रेलवे ओवर ब्रिज, नंदग्राम, कैला भट्टा स्थानों पर लाइट बंद हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लाइट लंबे समय से खराब हैं। शिकायत के बाद भी लाइट ठीक नहीं कराई जा रही। सड़क और गलियों में अंधेरा रहता है। इस कारण हादसा होने का डर रहता है। वार्ड-27 के पार्षद नरेश जाटव ने बताया कि उनके वार्ड में सबसे ज्यादा लाइट प्लांट रोड पर बंद रहती हैं। अंधेरा होने से सड़क हादसा होने का हमेशा डर रहता है। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। वार्ड-9 की पार्षद शीतल देओल ने बताया कि उनके वार्ड में छबीलदास स्कूल रोड और पटेलनगर पर कई लाइट खराब हैं। कई बार प्रकाश विभाग में शिकायत की। इसके बाद भी लाइट ठीक नहीं कराई जा रही। इसके अलावा नंदग्राम और कैला भट्टा में भी लाइट खराब हैं। धोबीघाट आरओबी पर अंधेरे में सफर कर रहे धोबीघाट आरओबी की लाइट कई दिनों बंद हैं। रात में रेलवे ओवर ब्रिज से लोगों को आना-जाना रहता है।लोग अंधेरे में ही सफर कर रहे हैं। अंधेरा होने से हादसा होने का डर रहता है। विजयनगर निवासी अरविन्द कुमार ने बताया लाइट बंद होने की शिकायत की गई थी। इसके बाद भी लाइट ठीक नहीं कराई जा रही।प्रकाश विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केबिल में फॉल्ट होने से लाइट बंद हैं। फॉल्ट को ठीक कराया जा रहा है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में कई जगह लाइट खराब ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन क्षेत्र की कई सड़कों पर भी अंधेरा है। विभिन्न इलाकों में स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब हैं। वैशाली सेक्टर 2बी, 3एफ, इंदिरापुरम के ज्ञानखंड, कौशांबी, वसुंधरा सेक्टर 16, जीटी रोड पर अप्सरा बॉर्डर, मोहननगर जोन और औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में कई जगह स्ट्रीट लाइट खराब हैं। लोग कई बार निगम और हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं। इसके बाद भी लाइट टीक नहीं कराई जा रही। स्थानीय निवासी अरुण तोमर ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं हुई। अमित किशोर ने बताया लाइट बंद होने से अंधेरा छाया रहता है। दीवाली तक लाइट लगवाने का दावा निगम ने त्योहार को देखते हुए पांच हजार नई लाइट खरीदी हैं। हर वार्ड में जहां लाइट की ज्यादा जरूरत है वहां लगाई जा रही है। महापौर सुनीता दयाल ने पिछले दिनों पांचों जोन के लाइट इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर अंधेरे वाले स्थानों को चिन्हित कर लाइट लगवाने के निर्देश दिए थे। दीवाली तक अंधेरे वाले स्थानों पर लाइट लगवाने का दावा किया था। इसके बाद भी लाइट नहीं लग सकी। शहर के हर वार्ड में लाइट लगवाई जा रही हैं। ज्यादातर स्थानों पर लाइट लगवा दी हैं। जिन स्थानों पर लाइट बंद हैं वहां नई लाइट लगवा दी जाएगी। -आस कुमार, प्रभारी प्रकाश विभाग