ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद विद्युत निगम के निशाने पर छोटे बकाएदार

विद्युत निगम के निशाने पर छोटे बकाएदार

गाजियाबाद। संवाददाता। विद्युत निगम अब बडे़ बकाएदारों के साथ-साथ छोटे बकाएदारों पर भी सख्ती करेगा। हर डिवीजन में ऐसे उपभोक्ताओं का ब्यौरा तैयार किया जा रहा हैं जिसमें उपभोक्ताओं पर निगम का दस हजार...

विद्युत निगम के निशाने पर छोटे बकाएदार
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 20 Sep 2018 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

वसूली अभियान-अभियान चलाकर निगम छोटे बकाएदारों से कराएगा बिल भुगतान-शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा सर्वेगाजियाबाद। संवाददाताविद्युत निगम अब बड़े बकाएदारों के साथ-साथ छोटे बकाएदारों पर भी सख्ती करेगा। हर डिवीजन में ऐसे उपभोक्ताओं का ब्योरा तैयार किया जा रहा है, जिसमें उपभोक्ताओं पर निगम का दस हजार रुपये तक का बकाया है। डिवीजन वार के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उन बकाएदारों का डाटा तैयार करें जिनका बकाया पांच से दस हजार रुपए के बीच में है। निगम की ओर से बड़े बकाएदारों व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन अब छोटे बकाएदारों पर भी शिकंजा कसना शुरू किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि दस हजार रुपये तक के बकाएदारों ने अगर पैसा जमा नहीं कराया तो उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके अलावा एक वर्ष तक बिल न जमा करने वालों के मीटर उतारने की कार्रवाई निगम द्वारा की जाएगी। गत वर्ष को भी निगम ने ऐसा अभियान चलाया था जिसमें दस हजार तक के बकाएदारों की संख्या करीब 70 हजार मिली थी। इस वर्ष फिर से सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद एक साथ इन बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि शिविर लगाकर के उपभोक्ताओं से समय से बिल का भुगतान करने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी बिल का भुगतान न करने पर उपभोक्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें