ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सात माह की गर्भवती महिला को घर से निकाला

सात माह की गर्भवती महिला को घर से निकाला

मोदीनगर। संवाददाता। भोजपुर के एक गांव में दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने सात माह की गर्भवती महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे को घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने पति व ससुराल पक्ष के लोगों...

सात माह की गर्भवती महिला को घर से निकाला
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 27 May 2019 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

-भोजपुर के एक गांव में ससुराल पक्ष के लोगो ने महिला से की मारपीटमोदीनगर। संवाददाताभोजपुर के एक गांव में दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने सात माह की गर्भवती महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे को घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ भोजपुर थाने में तहरीर दी है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मेरठ जानी क्षेत्र के गांव धौलड़ी में रहने वाली गुलफसा की शादी तीन वर्ष पहले भोजपुर के एक युवक के साथ हुई थी। उनके डेढ़ साल का एक बेटा है और वह गर्भवती है। महिला का आरोप है कि उनके ससुराल वाले शुरू से ही दहेज में कार की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर आए दिन उनके साथ मारपीट की जाती है। सोमवार सुबह महिला के पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने दहेज में कार लाने की बात कही। आरोप है कि जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो इस बात से नाराज होकर महिला के पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट की और डेढ़ साल के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। किसी तरह महिला भोजपुर थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी अनंगपाल राठी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।-----------दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, दो घायल-भोजपुर के मुकीमपुर की घटनामोदीनगर। संवाददाताभोजपुर के मुकीमपुर गांव में रविवार शाम संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने झगड़ा कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है।गांव मुकीमपुर में तेजपाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके पड़ोस में उनके भाई महावीर भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोनों भाइयों में एक प्लॉट को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा है। रविवार शाम इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले। झगड़ा बढ़ने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना फोन कर पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे तेजपाल, ओमकार तथा महावीर व कुलदीप निवासी गांव मुकीमपुर को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है।-----------तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्करमोदीनगर। हापुड़-मोदीनगर मार्ग स्थित गांव पट्टी के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार चालक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मामा-भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में रहने वाले मुनेशपाल सोमवार सुबह अपनी भांजी स्वाती के साथ बाइक से मुरादनगर जा रहे थे। हापुड़-मोदीनगर मार्ग स्थित गांव पट्टी के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। आरोपी कार चालक मौके से भाग गया। टक्कर लगते ही मुनेशपाल व उनकी भांजी स्वाती सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।-----------युवक से मोबाइल लूटामोदीनगर। निवाड़ी क्षेत्र के गंगनहर पटरी मार्ग स्थित गांव सौंदा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने फोन पर बात कर रहे एक युवक को मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। पीड़ित युवक ने इस संबंध में निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मेरठ के सरधाना के गांव जुलैदा निवासी दिनेश कुमार किसी काम से गाजियाबाद गए थे। सोमवार सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। जब वह गंगनहर पटरी मार्ग स्थित गांव सौंदा के पास पहुंचे, तभी अचानक उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद दिनेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल को रोककर फोन पर बात करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान पीछे आए बाइक सवार दो बदमाश दिनेश कुमार का मोबाइल झपटकर निवाड़ी की ओर फरार हो गए।बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कियामोदीनगर। अधिवक्ता बार एसोसिएशन मोदीनगर की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को अध्यक्ष व महासचिव सचिव सहित अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किए। सभी पदों पर एक एक उम्मीदवार ने अपना नामाकंन दाखिल किया है। तीन जून को विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तम त्यागी ने बताया कि एसोसिएशन के कार्रकारिणी चुनाव के लिए सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए अमरदीप नेहरा, महासचिव पद के लिए राजकुमार चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए धर्मप्रकाश, कनिष्ठ उपाध्यक्ष-सुधीर वशिष्ठ,कोषाध्यक्ष-जगपाल सैनी, सहसचिव-तेजवीर सिंह,सांस्कृतिक सचिव-जयप्रकाश बंसल,आडिटर-देवेश भारद्वाज,मीडिया प्रभारी-राजकुमार गुप्ता व कार्रकारिणी सदस्य के लिए विनोद कुमार तेवतिया,चौधरी जगवीर सिंह, चौधरी रविंद्र कुमार, विशाल शर्मा व धीरज कौशिक ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनाव अधिकारी के मुताबिक उक्त पदों के लिए एक एक आवेदन है। इनकी जांच के बाद ही तीन जून को विजयी उम्मीदवारों की विधिवत घोषणा की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें