ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

मुरादनगर। संवाददाता । कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां करनी शुरु कर दी है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंगनहर पटरी मार्ग व राव मार्ग का निरीक्षण कर जरुरी दिशा निर्देश...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 24 Jul 2018 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादनगर। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंगनहर पटरी मार्ग और राव मार्ग का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने को कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्णा वैभव ने कांवड़ यात्रा को लेकर मंगलवार दोपहर गंगनहर पटरी और पाइप लाइन मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ, थाना प्रभारी मुरादनगर लक्षेन्द्र सिंह और निवाड़ी प्रभारी रावेन्द्र सिंह भी थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से गंगनहर पटरी, पाइप लाइन मार्ग को गड्ढा मुक्त व सड़क किनारे से जंगल की सफाई करने के लिए कहा है। नेशनल हाईवे पर डिवाइडर पर बैरिकेडिंग कराने का काम शुरू हो गया है। मोरटा से लेकर गांव सैतली तक यह काम पूरा हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें