ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद ट्रेन की चपेट में आने से सुरक्षा गार्ड की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से सुरक्षा गार्ड की मौत

ट्रांस हिंडन। कड़कड़ मॉडल के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिस दौरान हादसा हुआ सुरक्षा गार्ड फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक...

ट्रेन की चपेट में आने से सुरक्षा गार्ड की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 07 Mar 2018 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। कड़कड़ मॉडल के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिस दौरान हादसा हुआ सुरक्षा गार्ड फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से मधुबनी बिहार के रहने वाले राज किशोर (55) कड़कड़ मॉडल में रहते थे। वह औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 की एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड थे। लिंक रोड थानाध्यक्ष जेपी चौबे ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे राजकिशोर कंपनी से वेतन लेने जा रहे थे। मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे लाइन पार करने लगे। इसी दौरान एक ईएमयू की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त पर परिजनों को मामले की सूचना दी। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें