ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सारा सिंह हत्याकांड: रिपोर्ट लिखने वाले सिपाही ने गवाही दी

सारा सिंह हत्याकांड: रिपोर्ट लिखने वाले सिपाही ने गवाही दी

विधायक अमन मनि त्रिपाठी की पत्नी सारा सिंह हत्याकांड के मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद की अदालत में एक पुलिसकर्मी गोपाल चौधरी की गवाही हुई। वर्तमान में...

सारा सिंह हत्याकांड: रिपोर्ट लिखने वाले  सिपाही ने गवाही दी
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 09 Jan 2018 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। विधायक अमन मनि त्रिपाठी की पत्नी सारा सिंह हत्याकांड के मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद की अदालत में एक पुलिसकर्मी गोपाल चौधरी की गवाही हुई। वर्तमान में गोपाल चौधरी फिरोजाबाद के नंगला खंगर थाने में तैनात है।

सारा सिंह मौत की घटना के वक्त जुलाई 2015 में वह फिरोजाबाद के सिरसागंज थाने में तैनात था। इसी जगह पर अमन मनि की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। मृतका सारा सिंह की मां सीमा सिंह की तहरीर पर 17 जुलाई 2015 को सिरसागंज थाने में गोपाल चौधरी ने ही रिपोर्ट दर्ज की थी। सिपाही ने अदालत को बताया कि नौ जुलाई 2015 को दोपहर करीब डेढ़ बजे घटना की सूचना मिली थी। मामले में अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें