साकेत, रूद्र और सौहार्द ने नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड प्रतियोगिता जीती
गाजियाबाद। सीबीएसई और एनपीओसीए के सहयोग से एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज में एएसडीसी नेशनल ऑटोमोबाइल...
गाजियाबाद। सीबीएसई और एनपीओसीए के सहयोग से एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज में एएसडीसी नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न स्कूलों के छठी से 12वीं तक के छात्रों को ऑटोमोटिव उद्योग से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों ने अपने ज्ञान और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
ग्रुप एक में कक्षा छह से आठ तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें साकेत संदीप विजेता बने। हीरल शर्मा पहले उपविजेता और दूसरे उपविजेता इशान स्नेही रहे। ग्रुप-2 कक्षा नौ और 10 के छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें रुद्र राजू ने पहला प्राप्त किया। जबकि दिव्यज्योति सेनापति और मयंक कुमार राय दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, ग्रुप-तीन में शामिल 11वीं-12वीं के छात्रों में से सौहार्द रॉय प्रथम, अनुज भट्टाचार्य द्वितीय और आयुष्मान साहो तीसरे स्थान पर रहे। एएसडीसी के सीईओ अरिंदम लाहिरी ने ओलंपियाड के महत्व बताया। सीबीएसई कौशल शिक्षा संयुक्त सचिव रवींद्र पाल सिंह ने कहा इस इंडस्ट्री में नई टेक्नोलॉजी के आने से वर्कफोर्स को स्किल्ड करना जरूरी है। एएसडीसी उपाध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि नई तकनीक और आइडिया के लिए युवाओं को अभी से ट्रेंड किया जा रहा है, ताकि देश के विकास में यह युवा अपनी भूमिका निभा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।