बदमाशों ने किशोर समेत दो लोगों से छीने फोन
इंदिरापुरम में बाइक सवार बदमाशों ने किशोर और एक युवक से फोन छीन लिए। 24 जनवरी को एक युवक से आईफोन छीना गया, जबकि 20 जनवरी को किशोर से फोन का कवर लगवाने के नाम पर फोन छीन लिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज...

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने किशोर समेत दो लोगों से फोन छीन लिए। बदमाशों ने 24 जनवरी की रात एक युवक से आईफोन छीना, जबकि 20 जनवरी को किशोर से फोन में कवर डालने के नाम पर फोन छीन लिया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इंदिरापुरम की शिप्रा सृष्टि सोसाइटी में रहने वाले कुलदीप त्यागी शुक्रवार रात अपनी सोसाइटी के बाहर टहल रहे थे। स्वर्णजयंती पार्क के पास पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उनका आईफोन 16 प्रो छीन लिया। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक बदमाश काले रंग की पल्सर बाइक से आया था। उधर, न्यायखंड एक में प्रवीण कुमार के बेटे पीयूष से बदमाशों ने फोन छीन लिया। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपना फोन बेटे को दिया था। वह घर के पास ही घूम रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और फोन पर कवर लगवाने के लिए कहा। बेटे ने मना किया तो वह जबरदस्ती करने लगा। इसके बाद भी पीयूष ने इनकार किया तो उसने फोन छीन लिया और पास में खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। साथी ने पहले से बाइक स्टार्ट कर रखी थी। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे चेक कर रहे हैं। बाइकों के आधार पर पहचान कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।