Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRoad Accidents in Ghaziabad Two Fatalities and Multiple Injuries Reported

सड़क हादसों में घायल दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा

गाजियाबाद में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि चालकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 13 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में घायल दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा

गाजियाबाद। अलग-अलग सड़क हादसों में घायल महिला समेत दो लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि चालकों को ट्रेस कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। सोहनलाल स्ट्रीट दिल्ली गेट निवासी पियूष गर्ग का कहना है कि उनकी पत्नी लता गर्ग बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईटीसी वितरक कंपनी के अकाउंट विभाग में काम करती थी। सात फरवरी को कंपनी से घर लौटते वक्त लोहा मंडी के गेट नंबर-एक के सामने सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में पियूष गर्ग ने 12 दिसंबर को कविनगर थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी चालक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। बागपत के रामगढ़ बिनौली निवौसी राजवीर सिंह का कहना है कि तीन जनवरी को उनके बेटे गोविंद सिंह और सागर सिंह किसी काम के चलते दिल्ली से गाजियाबाद आ रहे थे। विजयनगर टी-प्वाइंट पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को घायल अवस्था में जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बड़े बेटे गोविंद सिंह की हालत नाजुक होने के चलते उसे दिल्ली जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई। घटना के संबंध में राजवीर सिंह ने 12 फरवरी को विजयनगर थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी चालक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

अवंतिका फेज-दो की रॉयल गार्डन सोसाइटी में रहने वाले मोहित सक्सेना का कहना है कि नौ फरवरी की शाम करीब पांच बजे उनके 65 वर्षीय पिता अनिल सक्सेना फ्लोरा एनक्लेव के सामने सड़क के फुटपाथ पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती उनके पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के संबंध में मोहित सक्सेना ने मसूरी थाने में केस दर्ज कराया है। दूसरी घटना में थाना रेढर, जिला जालौन के गांव गडेरना निवासी आनंद सिंह का कहना है कि दो जनवरी को अजनारा चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उनके पिता बृजेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। घटना में उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद व्यक्ति ने उन्हें फोन करके घटनाई बताई। वह पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। उनके पिता के पैर तथी रीढ़ की हड्डी टूट गई। घटना के संबंध में आनंद सिंह ने 12 फरवरी को नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें