ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद गंगा की सहायक नदियों को भी गंदा करने पर होगी कार्रवाई

गंगा की सहायक नदियों को भी गंदा करने पर होगी कार्रवाई

-एनजीटी ने गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के लिए दिया फैसला -सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा-हिंडन नदी के लिए भी गंगा नदी का फैसला माना जाएगा गंगा नदी को लेकर एनजीटी के आए ऐतिहासिक फैसले के बाद हिंडन...

गंगा की सहायक नदियों को भी गंदा करने पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 14 Jul 2017 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

-एनजीटी ने गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के लिए दिया फैसला -सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा-हिंडन नदी के लिए भी गंगा नदी का फैसला माना जाएगा गंगा नदी को लेकर एनजीटी के आए ऐतिहासिक फैसले के बाद हिंडन नदी को बचाने में जुटे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि गंगा पर आया आदेश और भी नदियों पर लागू होगा। उनका कहना है कि जब तक गंगा की सहायक नदियां साफ नहीं होंगी तब तक गंगा कैसे साफ होगी। शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में हिंडन नदी को बचाने में जुटे आकाश वशिष्ठ और विक्रांत शर्मा ने कहा कि गंगा को साफ करने के लिए उसकी सहायक नदियों को भी साफ करना होगा। अगर गंगा की सहायक यमुना और उसकी सहायक नदी हिंडन नहीं साफ होगी तो गंगा कैसे साफ हो जाएगी। एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि गंगा को साफ करने के लिए अन्य नदियों को भी साफ करना होगा। इसलिए हिंडन नदी को गंदा करने वालों पर वही कार्रवाई होगी जो गंगा नदी को गंदा करने वालों पर होगी। उन्होंने कहा कि एनजीटी का आदेश हिंडन नदी पर भी लागू होगा। नदियों को बचाने के लिए यह जरूरी भी है। जब तक हिंडन नदी नहीं साफ होगी तब तक उसका गंदा पानी यमुना में जाता रहेगा और यमुना नदी गंगा नदी में समाहित हो जाती है। इसलिए गंगा नदी पर आया आदेश हिंडन पर भी लागू होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें