Ravana s Messenger Declares Rule in Ghaziabad s Ramleela Ceremony दूत लंकेश्वर राज लागू करने का ऐलान किया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRavana s Messenger Declares Rule in Ghaziabad s Ramleela Ceremony

दूत लंकेश्वर राज लागू करने का ऐलान किया

रामलीला - दूत आज ने लंकेश्वर राज लागू करने का ऐलान किया - सबसे

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 15 Sep 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
दूत लंकेश्वर राज लागू करने का ऐलान किया

गाजियाबाद, संवाददाता। गाजियाबाद की सबसे पुरानी श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के रावण दूत ने सोमवार शाम को लंकेश्वर राज की घोषणा की। दूत ने ऐलान किया कि अगर किसी ने भी राम का नाम लिया तो उसको दंड दिया जाएगा। ढोल बजाकर कर्कश आवाज में रावण के दूत ने यह संदेश दिया। दूत को देखने के लिए बच्चों, महिलाओं समेत लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के रावण दूत ने सोमवार शाम पांच बजे ठाकुरद्वारा मंदिर से मुनादी का शुभारंभ किया। शहर में ‘रावण का दूत, मक्खी चूस हास्य कलाकार की झांकी निकाली गई। कमेटी के उस्ताद अशोक गोयल, अध्यक्ष अजय बंसल, महामंत्री नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुधीर गोयल मोनू व सवारी मंत्री अजय गुप्ता ने पूजा अर्चना कर सवारी को विदा किया।

रावण दूत की सवारी ठाकुरद्वारा मंदिर से चलकर दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, डासना गेट, रमतेराम रोड, राइट गंज, अग्रसेन बाजार होते हुए वापस ठाकुरद्वारा मंदिर पर पहुंची। यात्रा के दौरान रावण के दूत ने मुनादी कर लोगों को चेताया कि अगर किसी ने भी राम का नाम लिया तो उसे स्वयं राजा रावण दंडित करेंगे। रावण दूत की सवारी देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सवारी के रामलीला मैदान पहुंचने के बाद मंच पर भव्य श्याम खाटू संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें वृंदावन से आए भजन गायक मुरली मनोहर शरण, दिल्ली से संदीप, साक्षी साहनी और गोपाल भारद्वाज ने खाटू श्याम बाबा के भजन सुनाकर समां बांध दिया। सैकड़ों की संख्या में आये श्याम प्रेमियों ने भजनों का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, प्रदीप मित्तल, रविन्द्र मित्तल, आलोक गर्ग, दिनेश शर्मा बब्बे, राजीव शर्मा, प्रदीप गर्ग, श्रवण गर्ग, नंद किशोर शर्मा, संजीव शर्मा, सुभाष बजरंगी, वीरेंद्र कंडेरा, पार्षद नीरज गोयल आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।