रावण का दूत आज शाम शहर में मुनादी करेगा
गाजियाबाद में 16 सितंबर से रामलीला महोत्सव शुरू होगा। सुल्लामल रामलीला कमेटी का रावण दूत शहर में मुनादी करेगा। विभिन्न कमेटियाँ डांडिया नाइट, खाटू श्याम महोत्सव और गणेश शोभायात्रा जैसे कार्यक्रमों के...

गाजियाबाद। शहर में सोमवार शाम से रावण राज शुरू होगा। जिले की सबसे पुरानी सुल्लामल रामलीला कमेटी की रामलीला में रावण का दूत शहर में मुनादी करेगा। शहर में 16 सितंबर से रामलीला महोत्सव शुरू होगा। विभिन्न रामलीला कमेटियां डांडिया नाइट, खाटू श्याम महोत्सव और माता की चौकी जैसे कार्यक्रमों से रामलीला की शुरुआत करेंगी। 126 साल पुरानी सुल्लामल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया कि सोमवार शाम को रावण दूत शहर के ठाकुरद्वारा चौराहे से दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, अनाज मंडी से घंटाघर होते हुए रामलीला मैदान में मुनादी करेगा। इसके बाद 16 सितंबर को गणेश शोभायात्रा निकाली जाएगी।
राजनगर में 16 सितंबर को डांडिया नाइट से रामलीला महोत्सव शुरू होगा। 17 सितंबर को खाटू श्याम महोत्सव और 18 सितंबर को गणेश पूजन के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री धार्मिक रामलीला समिति की कविनगर रामलीला में 18 सितंबर को घमेश शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, 19 सितंबर को मां भगवती की चौकी होगी। इसके बाद 20 सितबंर से संपूर्ण रामायण का मंचन होगा। इसके अलावा विजयनगर, राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न कमेटी अलग-अलग तारीखों में रामलीला का मंचन करेंगी। इससे पहले सभी रामलीला कमेटियों में कलाकार मंचन का अभ्यास करने में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




