ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद रैपिड ट्रेन की वजह से एनएच-58 का चौड़ीकरण नहीं होगा

रैपिड ट्रेन की वजह से एनएच-58 का चौड़ीकरण नहीं होगा

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। नेशनल हाईवे (एनएच)-58 पर नासूर बने जाम से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही। शासन ने हाईवे के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को...

रैपिड ट्रेन की वजह से एनएच-58 का चौड़ीकरण नहीं होगा
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 04 May 2018 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जाम से जूझते रहेंगे आप, एनएच-58 का नहीं होगा चौड़ीकरण-रैपिड ट्रेन का निर्माण कार्य शुरू होने की वजह से नहीं दी गई मंजूरी-कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले कराई जाएगी मरम्मत, प्रस्ताव तैयारगाजियाबाद। कार्यालय संवाददातानेशनल हाईवे (एनएच)-58 पर नासूर बने जाम से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही। शासन ने हाईवे के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिलने की वजह रैपिड ट्रेन को माना गया है। हाईवे की अब कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले मरम्मत कराई जाएगी। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया। रैपिड ट्रेन का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले एनसीआरटीसीमेरठ तिराहे से दुहाई तक सड़क का चौड़ीकरण करेगा। इसके लिए एनसीआरटीसी ने सहमति दे दी है। दुहाई से आगे मेरठ की सीमा तक हाईवे चौड़ीकरण का काम लोक निर्माण विभाग को करना था। पीडब्ल्यूडी ने चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार का शासन को भेज दिया था। इसके चौड़ीकरण पर197 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जताया गया। दो माह से यह प्रस्ताव शासन में लंबित था।पीडब्ल्यूडी के सूत्रों ने बताया कि चार दिन पहले लखनऊ में बैठक हुई थी। इसमें मेरठ हाईवे के चौड़ीकरण करने पर मंथन किया गया। बैठक में कहा गया कि रैपिड ट्रेन के निर्माण के दौरान सड़क को काफी क्षति होगी। ऐसे में चौड़ीकरण करना संभव नहीं। इसके बाद चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई। इस वजह से हाईवे पर जाम की समस्या जस की तस बनी रहेगी। लोग जाम में फंसकर परेशानी उठाएंगे। वहीं, शासन के अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद से एनएच-58 की मरम्मत कराने का प्रस्ताव मांगा है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन मनीष वर्मा का कहना है कि चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन शासन ने इसे स्वीकार नहीं किया। शासन के आदेश पर सड़क के मरम्मत कराने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस पर करीब 28 लाख रुपये खर्च होंगे। कावंड़ यात्रा शुरू होने से पहले मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें