ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सरहद पर तैनात भाई के लिए बहनें व्रत रखकर मनाएंगी रक्षाबंधन (फाइल फोटो हैं)

सरहद पर तैनात भाई के लिए बहनें व्रत रखकर मनाएंगी रक्षाबंधन (फाइल फोटो हैं)

-लंबी आयु और देश के दुश्मनों पर जीत की कामना करेंगी -वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराएंगी मुंह मीठा गाजियाबाद। अंजलि सिंह मेरा भाई अनुराग पिछले 12 वर्षों से देश की सीमा पर तैनात है। उसके कंधों पर...

सरहद पर तैनात भाई के लिए बहनें व्रत रखकर मनाएंगी  रक्षाबंधन (फाइल फोटो हैं)
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSun, 06 Aug 2017 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

-लंबी आयु और देश के दुश्मनों पर जीत की कामना करेंगी -वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराएंगी मुंह मीठा गाजियाबाद। अंजलि सिंह मेरा भाई अनुराग पिछले 12 वर्षों से देश की सीमा पर तैनात है। उसके कंधों पर न सिर्फ मेरी बल्कि देश और देशवासियों की रक्षा की भी जिम्मेदारी है। बचपन में हम हर रक्षाबंधन पर साथ होते थे। मैं बिना उपहार लिए उसकी कलाई पर राखी नहीं बांधती थी। अब मैं अपने भाई से इतना ही कहना चाहूंगी कि अब रक्षाबंधन पर मुझे उपहार नहीं बल्कि तुम्हारा साथ चाहिए भाई...। यह कहना है गाजियाबाद के मॉडल टाऊन में रहने वाली दीपा का। उन्होंने बताया कि वह पिछले 12 वर्षों से हर रक्षाबंधन पर भाई की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और ईश्वर से यही प्रार्थना करती हैं कि वह देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दें। यही नहीं उन्होंने इस वर्ष व्रत रखने के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने भाई का मुंह मीठा कराने का भी मन बनाया है। उनके भाई अनुराग भी अपनी बहन को उपहार के रूप में हर वर्ष जिंदगी के हर मोड़ पर सफल होने का आशीर्वाद देते हैं। दीपा जैसी ही जिले की कई बहनें रक्षाबंधन पर सीमा पर तैनात अपने भाई तक अपना प्यार पहुंचाने की तैयारियां कर चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ बहनें ऐसी भी है जिन्हें आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने भाई की कलाई पर राखी सजाने का दोबारा मौका मिला है। रक्षाबंधन पर देश की सीमा पर तैनात जवानों की बहनों से हुई बातचीत पर पेश है एक रिपोर्ट...। -कोरियर से राखी, पत्र और चॉकलेट भेजी सेवानिवृत्त कर्नल टीपी त्यागी की पत्नी रमा त्यागी ने बताया कि उनके भाई सतीश भी आर्मी में हैं। आखिरी बार उन्होंने अपने भाई की कलाई पर राखी वर्ष 2015 में बांधी थी। रक्षाबंधन पर इस बार उन्हें छुट्टी नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने इस वर्ष रक्षाबंधन पर अपने भाई को अपने हाथों की बनी राखी, चॉकलेट और पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बचपन की कुछ फोटो भी भाई को भेजी हैं। उन्हें बस अब इंतजार है तो अपने पत्र के जवाब का। उन्होंने बताया कि उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है। -आर्मी से सेवा निवृत्त होने के बाद सजी हाथ पर कलाई सेवानिवृत्त कर्नल टीपी त्यागी ने बताया कि आर्मी में जाने से पहले वह अपनी बहन से हर साल रक्षाबंधन पर राखी बंधवाते थे, लेकिन आर्मी में जाने के बाद यह सिलसिला खत्म हो गया। अब सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें अपनी बहन इंदिरा से राखी बंधवाने का अवसर मिला है। उनकी बहन इंदिरा ने बताया कि भाई के आर्मी में होने के कारण उन्हें हर साल अपने भाई की फोटो की ही आरती उतारकर उसके पास राखी रखनी पड़ती थी। अब इतने वर्षों बाद राखी बांधकर मानों बचपन याद आ गया हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें