अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया
वसुंधरा के लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि बाहरी लोगों ने अवैध झुग्गियां बना ली हैं। छठ घाट से 200 मीटर की दूरी पर ये झुग्गियां बनी हैं। लोगों में संबंधित अधिकारियों के प्रति रोष...

ट्रांस हिंडन। वसुंधरा के लोगों ने खाली जगहों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि कुछ बाहरी लोगों ने झुग्गी-झोपड़ियों बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। वसुंधरा सेक्टर एक छठ घाट से 200 मीटर की दूरी पर एलिवेटेड रोड के नीचे अवैध झुग्गियां बना रखी हैं। नहर व सिंचाई विभाग कर्मी इस क्षेत्र में गश्त भी करते हैं, लेकिन इन पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। इससे लोगों में संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ रोष है। इस मौके पर सिद्धांत, अंकित, सूर्यप्रकाश, हिमांशु शर्मा, राज कुमार, बृजेशकुमार, चंदन दुबे व बिपीन आदि लोग मौजूद रहे है। वहीं वुसंधरा जोन के प्रभारी सुनील राय का कहना है कई जगह-जगह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जल्द यहां पर भी अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।