ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद प्रोपर्टी डीलर तीन दिनों से गायब, परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की

प्रोपर्टी डीलर तीन दिनों से गायब, परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की

अगरौला गांव से गायब प्रॉपर्टी डीलर का तीन दिन बाद भी सुराग न लगने से नाराज लोगों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। आरोप था कि थाने में गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद भी पुलिस...

प्रोपर्टी डीलर तीन दिनों से गायब, परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 23 Sep 2017 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

अगरौला गांव से गायब प्रॉपर्टी डीलर का तीन दिन बाद भी सुराग न लगने से नाराज लोगों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। आरोप था कि थाने में गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद भी पुलिस ने उसकी तलाश का प्रयास नहीं किया। थाना प्रभारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए और आधा घंटे बाद जाम खुल सका। परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की है।शामली जनपद के ईशोपुर कांधला के रहने वाले नरेश (42) पुत्र रूपचंद परिजनों के साथ गत 25वर्षों से लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की दौलतनगर कॉलोनी में रह रहे हैं। अगरौला गांव में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनके कारोबार में अगरौला गांव निवासी रघबर भी पार्टनर हैं। नरेश की पत्नी सरोज ने बताया कि 21 सितम्बर की सुबह 8.30 बजे वह रोजाना की तरह बाइक पर ऑफिस पर गए थे। ऑफिस की साफ-सफाई के बाद किसी ग्राहक को प्लॉट दिखाने चले गए, लेकिन इसके बाद न तो वापस ऑफिस पहुंचे और न ही घर लौटे। उनके गायब होने के एक घंटे बाद ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जबकि बाइक ऑफिस के बाहर खड़ी मिली। देर रात तक घर न लौटने पर ट्रॉनिका सिटी थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी तलाश का कोई प्रयास नहीं किया। थाने का घेराव किया प्रॉपर्टी डीलर की तलाश में पुलिस की लचर कार्यशैली से नाराज परिजन एवं दर्जनों कॉलोनीवासी शनिवार सुबह 10 बजे ट्रॉनिका सिटी थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे। पुलिस द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए और दिल्ली-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही प्रॉपर्टी डीलर की तलाश का आश्वासन दिया] तब जाकर लोग शांत हुए और जाम खुल सका। अपहरण की आशंका व्यक्त की नरेश की पत्नी सरोज ने पति के पार्टनर के परिजनों पर अपहरण की आशंका प्रकट की है। उनका कहना है कि पार्टनर के मंझले बेटे की पत्नी गत 10 दिनों में तीन बार उसके घर आकर खरी खोटी सुना चुकी है। वह कारोबार में घाटे के लिए बार-बार उनके पति को जिम्मेदार ठहरा रही थी। जांच शुरू की ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर की सुरागकसी के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें