ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद देश की समस्या पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया

देश की समस्या पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया

गाजियाबाद। प्रताप विहार के सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव व स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रों ने कृष्ण महिमा का वर्णन ,जन्मोत्सव की झांकी, रासलीला व...

देश की समस्या पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 12 Aug 2017 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। प्रताप विहार के सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव व स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रों ने कृष्ण महिमा का वर्णन ,जन्मोत्सव की झांकी, रासलीला व प्रसिद्ध कवि रसखान के गीत के माध्यम से व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक प्रमोद गुप्ता ने बच्चों को देश की समस्याओं को दूर करने और अच्छा नागरिक बनने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक सविता गुप्ता, प्रधानाचार्या ममता शर्मा, शैक्षिक प्रमुख तान्या गुप्ता सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। ---- 20 से 31 अगस्त तक छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में साल 2017 की वार्षिक परीक्षा में शामिल छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा देने का एक और अवसर दिया गया है। इस साल जिनकी मौखिक परीक्षा किन्ही कारणों से छूट गई थी, वे 20 से 31 अगस्त के दौरान विवि की ओर से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर शामिल हो सकते हैं। विवि की ओर से विषयवार सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 20 से 31 अगस्त के दौरान छात्र संबंधित कॉलेज में पहुंचकर प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विवि के प्रेस प्रवक्ता प्रशांत कुमार ने बताया कि जल्द ही विवि की ओर से परीक्षकों की सूची जारी की जाएगी। कॉलेजों में विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की जाएगी। छात्र कॉलेजों में पहुंचकर परीक्षा की तिथि जान सकते हैं या फिर कॉलेजों की वेबसाइट पर भी प्रत्येक विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा तिथियां देख सकते हैं। (सं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें