ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद महामाया स्टेडियम में क्रिकेट स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाने की तैयारी

महामाया स्टेडियम में क्रिकेट स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाने की तैयारी

गाजियाबाद | कार्यालय संवाददाता महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट हॉस्टल बनाने की तैयारी तेज हो गई है। क्रीड़ाधिकारी ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। अब शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के...

महामाया स्टेडियम में क्रिकेट स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाने की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 25 Oct 2018 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

-माहामाया स्टेडियम में बनाया जाएगा स्पोर्ट्स हॉस्टल-क्रीड़ाधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा-स्टेडियम में क्रिकेट हॉस्टल खोलना है प्राथमिकतागाजियाबाद| कार्यालय संवाददातामहामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट हॉस्टल बनाने की तैयारी तेज हो गई है। क्रीड़ाधिकारी ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। अब शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद स्टेडियम में हॉस्टल बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। क्रीड़ाधिकारी को उम्मदी है कि नए साल में हॉस्टल तैयार हो जाएगा।शहर में महामाया स्टेडियम 90 के दशक में बनकर तैयार हुआ था। करीब 12 एकड़ में फैले इस स्टेडियम में एक दर्जन से ज्यादा खेलों के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। इसमें करीब सात एकड़ का बड़ा घास का मैदान है। इसके अलावा स्वीमिंग पूल, बॉक्सिंग हॉल, बैडमिंटन हॉल सहित अन्य स्थान है। गाजियाबाद में खेल को बढ़ाना देने के लिए अब स्टेडियम में स्पोर्ट्स हॉस्टल खोलने की कवायद तेज हो गई है। पिछले दिनों क्रीड़ाधिकारी ने इस संबंध में शासन से सिफारिश की थी। इसके बाद शासन ने स्पोर्ट्स हॉस्टल का प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया था। क्रीड़ाधिकारी ने स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस प्रस्ताव में स्पोर्ट्स हॉस्टल के महत्व सहित अन्य सभी बारीकियों को शामिल किया गया है। खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शासन से इस प्रस्ताव पर हरी झंडी मिल जाएगी। वहां से मंजूरी मिलने के बाद तुरंत काम शुरू हो जाएगा। क्रिकेट हॉस्टल की सिफारिशस्टेडियम की तरफ से जो प्रस्ताव तैयार किया गया है। उसमें क्रिकेट हॉस्टल को प्राथमिकता दी गई है। प्रस्ताव में हास्टल के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता बताई गई है। कहा है कि स्टेडियम के अंदर ही हॉस्टल का निर्माण हो सकता है। ऐसे में जमीन खरीदने की जरूरत ही नहीं होगी।30 खिलाड़ियों के लिए बनेगा हॉस्टल30 खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव है। इसमें खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने और खेलने की सभी तरह की सुविधाएं होंगी। इसके खुलने से गाजियाबाद के खिलाड़ियों को भी फायदा होगा।--मेरठ में भी है क्रिकेट हॉस्टलसूत्रों का कहना है कि मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में तीन हॉस्टल हैं। इसमें क्रिकेट, कुश्ती और बाक्सिंग का हॉस्टल चल रहे हैं। ऐसे में गाजियाबाद में क्रिकेट हॉस्टल खोलना काफी मुश्किल बताया जा रहा है। क्योंकि मेरठ मंडल में क्रिकेट के दो हॉस्टल होना मुश्किल है। ऐसे में हो सकता है कि मेरठ से क्रिकेट का हॉस्टल गाजियाबाद में शिफ्ट हो जाए।--गाजियाबाद का नाम होगागाजियाबाद में क्रिकेट हॉस्टल खुलने से यहां का नाम होगा। क्योंकि गाजियाबाद दिल्ली के पास है। इस कारण ज्यादातर खिलाड़ी गाजियाबाद हॉस्टल में ही दाखिला लेने का प्रयास करेंगे। इससे गाजियाबाद की प्रदेश स्तर पर पहचान बनेगी।वर्जनस्टेडियम में क्रिकेट हॉस्टल खोले जाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। शासन की मंजूरी मिलने के बाद इसके निर्माण का कार्य शुरू होगा। इससे खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा और खेल का माहोल बनेगा। -गदाधर बारीकी, क्रीड़ाधिकारी, महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें