जाट रिश्ते-नाते परिचय सम्मेलन की तैयारी तेज, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
गाजियाबाद। पारिवारिक मिलन जाट समाज ने रविवार को बैठक की। बैठक में छह अक्टूबर...
गाजियाबाद। पारिवारिक मिलन जाट समाज ने रविवार को बैठक की। बैठक में छह अक्टूबर को वेव सिटी के एनआर ग्रांड में होने वाले 11वें जाट रिश्ते-नाते परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की और अध्यक्ष राजकुमार चौधरी एवं महामंत्री अरुण चौधरी भुल्लन ने टीम को सम्मेलन की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान धर्मेंद्र चौधरी को कोषाध्यक्ष, डॉ सरोज को महिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष संजीव मलिक, मनोज चौधरी, राहुल चौधरी, देवव्रत, सुनील चौधरी कोटगांव समेत सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी आदि को सम्मेलन में भोजन व्यवस्था समेत संपूर्ण तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं महिला विंग ने भी उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा अन्य पदों पर आसीन महिलाओं को कार्य सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।