ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद पूरी राशि जमा करने के बाद भी नहीं मिला प्लॉट का कब्जा

पूरी राशि जमा करने के बाद भी नहीं मिला प्लॉट का कब्जा

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता अंसल अर्बन कॉन्डोमिनियम्स बिल्डर पर बिना नक्शा पास कराए प्लॉट बेचने...

पूरी राशि जमा करने के बाद भी नहीं मिला प्लॉट का कब्जा
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSun, 19 Sep 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

अंसल अर्बन कॉन्डोमिनियम्स बिल्डर पर बिना नक्शा पास कराए प्लॉट बेचने और पूरी रकम जमा कराने के बाद भी प्लॉट का कब्जा नहीं देने का आरोप है। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर विजय नगर कोतवाली पुलिस ने बिल्डर कंपनी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हापुड़ के रहने वाले नृपेन कुमार दुगर ने बिल्डर के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। बताया था कि बिल्डर ने वर्ष 2012 उन्हें झूठा भरोसा दिया था कि उनके प्रोजेक्ट का नक्शा जीडीए में पास हो गया है। साथ में ये भी तय हो गया कि प्लॉट की कुल कीमत में से करीब 12 लाख रुपये का भुगतान कब्जा प्राप्त करते समय देना होगा। पीड़ित ने बताया कि बिल्डर कंपनी के झांसे में आकर उन्होंने सुशांत एक्यूपोलिस ग्रुप हाउसिंग फेज तीन डूंडाहेड़ा में करीब साढ़े 22सौ वर्ग फुट के प्लॉट की बुकिंग करा दी। इसके बाद कंपनी ने कब्जे के समय दिए जाने वाले 12 लाख रुपये समेत कुल 41 लाख 20 हजार रुपये रुपये का भुगतान सितंबर 2012 तक ही ले लिया। लेकिन अब तक प्लॉट आवंटित नहीं किया है। पीड़ित ने बताया कि उसने वर्ष 2019 में मामले की शिकायत रेरा में की थी। तब उन्हें पता चला कि आरोपी कंपनी ने उक्त प्रोजेक्ट का नक्शा 2017 में पास कराया है। मामले की सुनवाई करते हुए रेरा ने कंपनी को नवंबर 2020 में प्लॉट आवंटित करने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके कंपनी ने न तो प्लॉट दिया और न ही उनके रुपये ही वापस किए हैं। पीड़ित ने बताया कि सात मार्च 2020 को वह प्रोजेक्ट साइट देखने पहुंचे तो वहां बिल्डर के लोगों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौच की। परेशान होकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरी में उन्हें न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब अदालत के ही आदेश पर विजय नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें