Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादPolice Registers Case of Attempted Murder in Loni on Commissioner s Orders

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कातिलाना हमले की रिपोर्ट दर्ज की

लोनी पुलिस ने पुलिस आयुक्त के निर्देश पर किशोर पर कातिलाना हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अनीस के 15 वर्षीय पुत्र पर आरोपियों ने पैसे मांगने पर कैंची से हमला किया। पीड़ित के पिता...

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कातिलाना हमले की रिपोर्ट दर्ज की
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 11 Aug 2024 04:25 PM
हमें फॉलो करें

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कातिलाना हमले की रिपोर्ट दर्ज की लोनी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर लोनी पुलिस ने किशोर पर कातिलाना हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोप है कि किशोर आरोपियों से पैसों का तकाजा करने गया था, इसी दौरान उस पर कैंची से ताबडतोड़ वार किए गए थे।

लोनी थाने के अपरकोट मौहल्ला निवासी अनीस ने बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र 24 जौलाई की रात करीब 8.30 बजे अपरकोट के ही रियाज, आदिल और उनके मामा महबूब के पास अपने चार हजार रूपये का तकाजा करने गया था। आरोप है कि इसी दौरान उक्त लोगों ने उसके पुत्र को गंदी गंदी गालियां दी तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कैंची से ताबडतोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके चीखने चिल्लाने पर उसके दूसरे पुत्र सोयब और आदिल ने भाई की जान बचाई। उसको उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीडित के पिता ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी पुलिस को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन लोनी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की तो उसने पुलिस आयुक्त के कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद शनिवार को लोनी पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें