दो लाख रुपए लेकर घर से भागी युवती बरामद ,आरोपी गिरफ्तार
मोदीनगर के फरीदनगर कस्बे में एक युवती को दो लाख रुपए लेकर फरार होने के बाद पुलिस ने बरामद किया। महिला ने आरोप लगाया था कि उसका अपहरण एक युवक ने किया था। पुलिस ने आरोपी मुजाहिद उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर...

मोदीनगरÜ। कस्बा फरीदनगर की एक कॉलोनी से दो लाख रुपए लेकर फरार हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर अपहरण करने वाले आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। कस्बा फरीदनगर की एक कॉलोनी निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 फरवरी को उनकी 23 साल की पुत्री घर में रखे दो लाख रुपए लेकर सदिंग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। महिला ने दूसरे समुदाय के युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती के तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया है। उन्होने बताया कि युवती को बरामद कर आरोपी मुजाहिद उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि युवती तीन साल से जानता था और उसे बहला फुसलाकर ले गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।