दहेज की खातिर पुलिसकर्मी ने शादी से इनकार किया, केस दर्ज
गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी ने शादी से इनकार कर दिया क्योंकि दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी और 25 लाख रुपये नहीं मिले। शादी की तारीख 30 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन दहेज की मांग पर अड़ गए। लड़की की मां ने...

गाजियाबाद। दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी और 25 लाख रुपये न मिलने पर पुलिसकर्मी ने शादी से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों की सहमति के बाद शादी की तारीख 30 अप्रैल निर्धारित हुई थी। बैंक्वेट हॉल बुक होने तथा अन्य तैयारियां होने के बावजूद पुलिसकर्मी और उसके परिजन दहेज की मांग पर अड़ गए और दूसरी जगह रिश्ता तय करने की बात कह रहे हैं। लड़की की मां ने पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। कविनगर पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस लाइन में रहने वाली मिथलेश का कहना है कि उनके पति ओमवीर सिंह यूपी पुलिस में एएसआई थे, जिनका देहांत हो चुका है। मुजफ्फरनगर के अलवासपुर निवासी बिचौलियों सुमित और ऊषा ने उनकी बेटी रश्मि का रिश्ता थाना बड़ौत जिला बागपत के गांव खेड़ा हटाना इस्लामपुर निवासी दीपक के साथ तय कराया था। दीपक भी यूपी पुलिस में कार्यरत है और उसकी वर्तमान तैनाती बरेली के थाना इज्जतनगर में डायल-112 पर है। दो फरवरी 2025 को घर के पास टेंट लगाकर गोदभराई और रिंग सेरेमनी की रस्म अदा हुई थी, जिसमें उन्होंने साढ़े पांच लाख रुपये खर्च किए थे। दोनों पक्षों की सहमति से शादी की तारीख 18 अप्रैल 2025 निर्धारित हुई थी। लड़का पक्ष के कहने पर उन्हें बैंक्वेट हॉल भी बुक कर लिया।
मिथलेश का कहना है कि दीपक ने उन्हें फोन करके कहा कि वह यूपी पुलिस में है। उसे शादी में 25 लाख रुपये तथा फॉर्च्यूनर कार चाहिए। मांग पूरी न होने पर वह रिश्ता कहीं और कर लेगा। उन्होंने दीपक के परिजनों तथा दोनों बिचौलियों से बात की तो उन्होंने भी मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। मिथलेश के मुताबिक उन्होंने लोकलाज के चलते मांग पूरी करने के लिए मोहलत मांगी और शादी की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई। आरोप है कि इसके बावजूद दीपक उन्हें फोन करके धमकी दे रहा है कि उसे कहीं और से मोटा दहेज मिल रहा है, लिहाजा वह उनकी बेटी से शादी नहीं करेगा। दीपक उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। थक-हारकर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि दीपक, उसके पिता ओमप्रकाश, परिवार के अजय कुमार तथा बिचौलियों ऊषा और सुमित के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।