Police Launch Manhunt for Jewelry Store Robbers in Delhi After Daylight Heist लुटेरों की तलाश में दिल्ली में डाला डेरा, दो टीम बढ़ाईं, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Launch Manhunt for Jewelry Store Robbers in Delhi After Daylight Heist

लुटेरों की तलाश में दिल्ली में डाला डेरा, दो टीम बढ़ाईं

गुरुवार को ट्रांस हिंडन क्षेत्र में दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। बाइक सवार बदमाशों ने 20 किलो चांदी, 12 तोला सोना और 20 हजार रुपये चुराए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 25 July 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
लुटेरों की तलाश में दिल्ली में डाला डेरा, दो टीम बढ़ाईं

ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। वारदात करने वालों की पहचान के लिए पुलिस ने दो और टीम लगाई हैं। अब छह टीम छानबीन कर रही हैं। बाइक सवार दो बदमाश बृज विहार स्थित कृष्ण कुमार वर्मा के ज्वेलरी शोरूम से गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे 20 किलो चांदी, साढ़े 12 तोला सोना और 20 हजार रुपये लूट ले गए थे। डिलीवरी ब्वॉय के कपड़े पहनकर आए बदमाशों ने ऊपर से नीचे तक पूरा शरीर ढका हुआ था और ग्लव्स भी पहन रखे थे।

सुनार के कर्मचारी शुभम के साथ मारपीट कर लूट को अंजाम दे बदमाश दिल्ली की ओर भाग गए थे। वारदात के बाद पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ व एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी भी मौके पर पहुंचे थे। पहले चार टीम लगाई गई थीं, लेकिन घटना की गंभीरता तो देखते हुए जल्द से जल्द बदमाशों की पहचान के लिए दो और टीम लगाई गई हैं। लूट में प्रयुक्त बाइक स्प्लेंडर थी, लेकिन नंबर ट्रेस नहीं हो पाया। शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश दिल्ली से आए थे और वारदात के बाद दिल्ली में ही प्रवेश किया। गाजियाबाद में बमुश्किल 10 मिनट के लिए बदमाश रहे। छह मिनट में वारदात की और चार मिनट से भी कम समय में आने-जाने में लगे। इसीलिए पुलिस की दो टीमों ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। पुलिस ने कर्मचारी की भी सीडीआर निकलवाई है। हालांकि अभी तक कोई पुष्ट सुराग नहीं मिला है। पुलिस बदमाशों का रूट ट्रेस करने में जुटी है। इसके लिए 50 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। पुलिस ने कई डिलीवरी ब्वॉय से भी पूछताछ की है और वारदात की फुटेज दिखाकर बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। छह टीम घटना की छानबीन कर रही हैं। बदमाशों की पहचान कर जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।