ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सीसीटीवी में कैद बदमाशों की पहचान करने में जुटी पुलिस

सीसीटीवी में कैद बदमाशों की पहचान करने में जुटी पुलिस

ट्रांस हिंडन। वैशाली सेक्टर-दो में एनआरआई दंपत्ति से लूट मामले में पुलिस सीसीटीवी में कैद बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। बदमाश एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद मिले हैं। पुलिस बदमाशों को चेहरा...

सीसीटीवी में कैद बदमाशों की पहचान करने में जुटी पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSun, 05 Nov 2017 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। वैशाली सेक्टर-दो में एनआरआई दंपत्ति से लूट मामले में पुलिस सीसीटीवी में कैद बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। बदमाश एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद मिले हैं। पुलिस बदमाशों को चेहरा साफ कराने के लिए फुटेज को लैब में भेजेगी। सीओ इंदिरापुरम आरके मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद मिले हैं, मगर कैमरे की दूरी अधिक होने से बदमाशों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। बदमाशों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों का चेहरा साफ कराने के लिए फुटेज को लैब में भेजा जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को एनआरआई नरेंद्र पॉल लखमन (72) अपनी पत्नी के साथ वैशाली सेक्टर-दो के एक बैंक में रुपये निकाले आए थे। 1.5 लाख रुपये निकाल कर लौटते समय जब वह बैंक से बाहर निकले। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। (का. सं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें