सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में दोस्त पर केस
गाजियाबाद में 9 अगस्त को एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक रोबिन की मौत हो गई। उसकी मां ने शिकायत की कि उसके बेटे का दोस्त अखिल गाड़ी चला रहा था, जिसकी लापरवाही से यह घटना हुई। पुलिस ने 25 अगस्त को...

गाजियाबाद। बीते नौ अगस्त की तड़के लालकुआं के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना के संबंध में युवक की मां ने शिकायत दी थी। मां का कहना है कि घटना के वक्त बेटे का दोस्त ही गाड़ी चला रहा था। उसकी लापरवाही से बेटे की मौत हुई है। शाहपुर बम्हैटा गांव में रहने वाली विमलेस का कहना है कि बीते नौ अगस्त को उनका 19 वर्षीय बेटा रोबिन गांव के ही रहने वाले अपने दोस्तों अखिल कुमार और तुषार के साथ कार में गौतमबुद्धनगर के गांव हैबतपुर में अपनी बुआ के घर जा रहा था।
तड़के करीब साढ़े पांच बजे लालकुआं पेट्रोल पंप से करीब ढ़ाई सौ मीटर आगे नई पुलिस चौकी के पास अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई। खराब मौसम में दिखाई न देने के कारण कार की अज्ञात वाहन से सामने टकरा गई। हादसे में उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। विमलेस के मुताबिक घटना के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था, इसको लेकर बेटे के दोस्तों ने स्पष्ट नहीं बताया। लेकिन बाद में पता चला कि गाड़ी रोबिन का दोस्त अखिल चला रहा था। विमलेस का कहना है कि बेटे की मौत के शोक तथा रस्म-क्रिया के चलते वह पुलिस में शिकायत नहीं दे सकीं। उन्होंने 23 अगस्त को वेव सिटी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर 25 अगस्त को अखिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




