ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद पुलिस रहती सतर्क तो नहीं होता हज हाउस में हंगामा

पुलिस रहती सतर्क तो नहीं होता हज हाउस में हंगामा

हज हाउस में लाठी चार्ज मामला- निर्माण एजेंसी जल निगम के अधिकारी ने थानाध्यक्ष को 29 जुलाई को सुरक्षा बढ़ाने के लिए भेजा था पत्र - इसके बाद भी पुलिस नहीं जागी, बरती लापरवाही गाजियाबाद। सुशांत समदर्शी...

पुलिस रहती सतर्क तो नहीं होता हज हाउस में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 01 Aug 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

हज हाउस में लाठी चार्ज मामला- निर्माण एजेंसी जल निगम के अधिकारी ने थानाध्यक्ष को 29 जुलाई को सुरक्षा बढ़ाने के लिए भेजा था पत्र - इसके बाद भी पुलिस नहीं जागी, बरती लापरवाही गाजियाबाद। सुशांत समदर्शी अगर पुलिस सतर्क रहती तो हज हाउस पर लाठी चार्ज नहीं होता और न ही शहर में बवाल व सड़क जाम होता। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती और इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे शहर का माहौल खराब होते होते बचा। देर रात तक पुलिस व आम लोग परेशान हुए। दरअसल हज हाउस खुलवाने को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन हो रहे थे। इसके बाद 29 जुलाई को हज हाउस की निर्माण एजेंसी जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज के परियोजना प्रबंधक देवेंद्र कुमार भारद्वाज ने साहिबाबाद पुलिस को पत्र भेजा था।साहिबाबाद के थानाध्यक्ष को भेजे गए पत्र में कहा गया था कि हज हाउस पर लगातार धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। सामाजिक सौहार्द बनाए रखने व भवन की सुरक्षा के लिए हज हाउस पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। इसके बाद भी पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया और पत्र भेजे जाने के दो दिनों के बाद ही 31 जुलाई की रात में हंगामा हो गया। पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी और लोगों को पथराव व जाम झेलना पड़ा। इसमें आठ पुलिसकर्मी सहित दर्जनों आम लोग घायल हो गए। ये रही पुलिस की चूक - निर्माण एजेंसी द्वारा सुरक्षा को लेकर पत्र भेजे जाने के बाद भी पुलिस सतर्क नहीं हुई। - हज हाउस बंद होने के बाद भी हज हाउस के सामने टेंट लगाकर धरना देने दिया गया। - प्रदर्शन के दौरान पुलिस का फोकस केवल हज हाउस पर ही था। जबकि हज हाउस से जाने के बाद मेरठ रोड व जीटी रोड पर जाम व पथराव हुआ। पुलिस अगर हज हाउस के आसपास पहले से ही सतर्क होती तो जाम व पथराव नहीं होता। पुलिस रात भर चलाती रही कांबिंग अभियान सोमवार रात हज हाउस के बाहर लाठी चार्ज के बाद शहर में कई स्थानों पर नाराज लोगों ने जाम लगा दिया और पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस पूरे शहर में कांबिंग अभियान चलाया और कई लोगों को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी के नेतृत्व में पूरे जनपद की पुलिस व पीएसी के जवान सर्च अभियान चलाया। लाठी चार्ज के बाद हज हाउस के आसपास पीएसी को तैनात कर दिया गया है। 14 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा साहिबाबाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ नामजद व 400 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदामा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में नसीम खान, पूजा चड्ढा, समीर अली, आस मोहम्मद, मोनू बाल्मीकि, इरशाद, जावेद अंसारी, मोहम्मद इस्लाम, आसू चौधरी, रहीसू, दिलशाद मलिक, सलीम, मोनी व जुल्फिकार शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ बलवा, सार्वजनिक संपति का नुकसान, सरकारी कार्य में बाधा, जानलेवा हमले के धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों नसीम खान, पूजा चड्ढा व समीर को मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। इसमें अभियोजन व बचाव पक्ष की ओर से आईपीसी की धारा 307 लगाने को लेकर बहस हुई। अभियोजन अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि धारा 307 सही लगाया गया है। जबकि बचाव पक्ष के वकील ने इसका विरोध किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों के बेल को खारिज कर दिया और तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुस्लिम युवा आतंकवाद विरोधी समिति के सदस्य प्रशासन से मिलेंगे ट्रांस हिंडन। संवाददाता। मुस्लिम युवा आतंकवाद विरोधी समिति के बैनर तले लोग बुधवार को प्रशासन से मिलेंगे। इसमें डीएम से हज हाउस को खोलने के लिए ज्ञापन देंगे। इस दौरान अन्य मुस्लिम संगठन के लोग भी मौजूद रहेंगे। अर्थला में हिंडन नंदी के किनारे पूर्व सरकार ने हज हाउस का निर्माण कराया था। बीते साल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खां ने हज हाउस का उद्घाटन किया था। यहां से पिछले साल साढ़े नौ हजार हज यात्रियों को रवाना किया गया था। लेकिन इस साल हज हाउस का ताला भी नहीं खुला है। इससे मुस्लिम समाज के लोगों में काफी रोष है। अहसा एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफराज सैफी ने कहा कि बुधवार को मुस्लिम युवा आतंकवाद विरोधी समिति के बैनर तले लोग डीएम से मुलाकात करेंगे। इसमें अन्य संगठन के लोग भी मौजूद रहेंगे। समिति के उत्तर प्रदेश प्रभारी कमरुद्दीन सैफी ने कहा कि हज हाउस को खोलने के लिए सीएम और प्रशासन को पत्र भी लिखा गया है। बुधवार को डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें