इनामी को संरक्षण देने के मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार
मोदीनगर में डेयरी संचालक रामकुमार जाटव की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी अंकित को पकड़ने गई थी। पुलिस से धक्का-मुक्की और आरोपी को संरक्षण देने के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।...
मोदीनगर। डेयरी संचालक रामकुमार जाटव हत्याकांड में फरार 25 हजार के इनामी अंकित को पकड़ने गई पुलिस से धक्का-मुक्की और आरोपी को संरक्षण देने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों महिलाएं फरार आरोपी अंकित की भाभी है। कलछीना गांव निवासी डेयरी संचालक रामकुमार जाटव की बीती 25 जुलाई को गांव लाटते समय सीकरी खुर्द रेलवे क्रासिंग के समीप गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। गोली लगने से रामकुमार का पुत्र सौरभ घायल हो गया था। हत्याकांड में सीकरी खुर्द निवासी वीरसिंह गुर्जर सहित छह आरोपी नामजद किए थे तथा रेकी करने वाले आरोपी का नाम बाद में प्रकाश में आया था। पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि 25-25 हजार के इनामी अंकित और आकाश अभी फरार चल रहे है। बीते रविवार रात फरार आरोपी अंकित के गांव में होने की सूचना पर एसएचओ सुभाष चंद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंकित की गिरफ्तारी के लिए सीकरी खुर्द में दबिश दी। तभी वहां पुलिस टीम को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। आरोपी पक्ष ने पुलिस टीम से धक्का-मुक्की और मारपीट कर रास्ता रोका। इसी बीच मौका पाकर फरार आरोपी अंकित वहां से भाग निकला। एसएचओ की ओर से इनामी आरोपी को भगाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई अलग-अगल धाराओं में 12 आरोपियों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि इस मामले में नामजद प्रियंका पत्नी राहुल और गीता पत्नी अमित निवासी सीकरी खुर्द को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एक आरोपी सुमित पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।