जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
- 37 विजेता खिलाड़ियों का मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया चयन गाजियाबाद,...

- 37 विजेता खिलाड़ियों का मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया चयन
गाजियाबाद, संवाददाता। विजय नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 37 विजेता खिलाड़ियों का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। बालिका वर्ग में अंडर-14 में शिवानी, खुशी, अंजलि, रितु, तनवी और राधिका विजेता रहीं। अंडर-17 में रेनू, रत्ना, गुंजन और पल्लवी विजेता रहीं। अंडर-19 में दृष्टि, खुशी, तनिषा, इरम, रिया, साक्षी, तमन्ना और मोनिका विजेता रहीं।
बालक वर्ग में अंडर-14 में जतिन, तनिष, अनुराग और हर्ष विजेता रहे। अंडर-17 में देव, अमन, लक्ष्मण, रजत, यश त्यागी और लक्की वर्मा विजेता रहे। अंडर-19 में पवन, शिवम, देवांश तोमर, प्रशांत, प्रशांत मोदनगर, अमन, जैद, विनय और नबील विजेता रहे। प्रतियोगिता की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने की। प्रतियोगिता संचालित करने में जनपदीय क्रीड़ा सचिव विक्रम सिंह, बाबूराम, हरीश कुमार, डॉ. मनीष कुमार, आयोजक पूजा त्यागी, संतलेश चौधरी का सहयोग रहा। इस अवसर पर जयसिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विकास सिंह, जीजीआईसी विजय नगर की प्रधानाचार्य डॉ. विभा चौहान और एचएचकेएम स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार उपस्थित रहे।
