बाइकों को टक्कर मारने वाले पिकअप चालक पर केस दर्ज
गाजियाबाद में विजयनगर थाना क्षेत्र में एक पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसने तीन बाइकों को टक्कर मारी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान...

गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में रविवार शाम तीन बाइकों को टक्कर मारने वाले पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना में एक युवक की मौत हुई थी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने थाने में शिकायत दी थी। रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे विजयनगर थाना क्षेत्र में एबीईएस कॉलेज के सामने पिकअप गाड़ी और तीन बाइकों में टक्कर हो गई। घटना में एक बाइक पर सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य बाइकों पर मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के मुताबिक मृतक की पहचान थाना नौगावां सादात जिला अमरोहा के गांव खंडसाल कला निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र उर्फ दीपक के रूप में हुई थी। जबकि घायलों में बुलंदशहर के नरसैना निवासी नीरज और शिवम तथा फर्रूखाबाद निवासी विक्रम शामिल थे। घटना के संबंध में मृतक नरेंद्र के भाई अशोक कुमार ने विजयनगर थाने में शिकायत दी। उनका कहना है कि सात सितंबर को उनका भाई नरेंद्र नोएडा सेक्टर-62 से गाजियाबाद आ रहा था। रास्ते में बेकापू पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




