श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के केंद्रीय मंत्री को पीएफआई ने दी जान से मारने की धमकी
श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा प्रकरण में वादी पंडित सत्यम शर्मा को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जान से मारने की धमकी मिली...
गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा प्रकरण में वादी पंडित सत्यम शर्मा को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले ने पीड़ित ने घंटाघर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पटेलनगर स्थित बौंझा के रहने वाले सत्यम शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट में केंद्रीय मंत्री के पद पर तैनात हैं। सत्यम शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से करीब ढाई वर्ष पूर्व श्री कृष्ण जन्मभूमि की जमीन विवादित शाही मस्जिद ईदगाह से खाली कराई जाने के लिए सिविल कोर्ट मथुरा में मुकदमा दायर किया था, जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट चला गया। अब यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में वादी पंडित सत्यम शर्मा को 30 नवंबर को कोर्ट नोटिस के माध्यम से चार दिसंबर को हाईकोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि उनका जीटी रोड स्थित शंभूदयाल कांप्लेक्स में कार्यालय है। शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे जैसे ही उन्होंने कार्यालय का शटर उठाया, तो कार्यालय के अंदर एक चिट्ठी पड़ी मिली। आरोप है कि उनके नाम से आई इस चिट्ठी में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने उन्हें इस केस की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराई है। एसीपी कोतवाली निमिष पाटील ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।