ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद पानी की आपूर्ति नही होने से लोग परेशान

पानी की आपूर्ति नही होने से लोग परेशान

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। टीएचए में सोमवार को पानी की आपूर्ति नही होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कई जगहों पर कम दबाव से पानी की...

पानी की आपूर्ति नही होने से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 25 Oct 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददाता

टीएचए में सोमवार को पानी की आपूर्ति नही होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कई जगहों पर कम दबाव से पानी की आपूर्ति होने से ऊपरी मंजिल पर रहने वालों को पानी नही मिल सका। ऐसे में लोग बाजार से बोतल बंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर हुए। टीएचए के कड़कड़ मॉडल में सोमवार को पानी की सप्लाई नही हुई। ऐसे में लोगों ने नगर निगम के जलकल विभाग के उच्च अधिकारियों से पानी आपूर्ति नही होने की शिकायत कर क्षेत्र में पानी की टैंकर भेजने की मांग की। मगर लोगों का आरोप है कि सुबह टैंकर की मांग करने पर दोपहर दो बजे जलकल विभाग द्वारा पानी का टैंकर भेजा गया। इससे लोगों को जलकल विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है। कड़कड़ मॉडल निवासी अरून तोमर ने बताया कि सुबह मोटर चालू करने के बाद पानी नहीं आया। थोड़ा इंतजार करने के बाद दोबारा मोटर चालू किया गया उसके बाद भी पानी नही है। जिसका स्थानीय निवासियों द्वारा शिकायत किया गया। सुबह के समय शिकायत करने के बाद दोपहर में पानी का टैंकर भेजा गया। उन्होंने बतया कि पानी का टैंकर समय से नही पहुंचने पर लोगों ने पीने के लिए बाजार से बोतल बंद पानी खरीद कर काम चलाया। वहीं, दूसरी ओर इंदिरापुरम के अभयखंड में कम दबाव से कम की आपूर्ति होने की वजह से ऊपरी मंजिल पर रहने वालों को पानी नही मिल सका। अभयखंड निवासी देवेंद्र ने बताया कि कम दबाव से पानी की आपूर्ति होने से टंकी नही भरा जा सका। पीने के लिए बाजार से बोतल बंद पानी खरीद कर पीना पड़ा। जीडीए के अधीशासी अभियंता एके चौधरी ने कहा कि समय से नलकूपों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। कही भी कम दबाव से पानी की आपूर्ति हो रही है तो इसको सही कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें