ट्रांस हिंडन/मोदीनगर | संवाददाता
किसानों के आंदोलन के चलते शनिवार को मेरठ रोड और यूपी गेट पर वाहन चालकों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। यूपी गेट पर डायवर्जन के चलते और मेरठ रोड पर जाम से लोग जूझे। वाहनों का आवागमण रुकने से कई लोग पैदल ही गंतव्य तक जाते हुए दिखे।
यूपी गेट पर किसानों के जमा होने से फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वाहनों को यूपी गेट फ्लाईओवर से निकाला जा रहा है। डायवर्जन के कारण शाम से लेकर देर रात तक मुसाफिर बेहाल रहे। दिल्ली से डाबर की तरफ आने वाले यातायात की आवाजाही जारी रही। वहीं,भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का काफिला शनिवार को दिल्ली मेरठ मार्ग से गुजरा। इसके चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर भयंकर जाम लगा रहा। मेरठ से गाजियाबाद जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मोदीनगर से मुरादनगर दुहाई टोल तक पहुंचने में किसानों को दो घंटे का समय लगा। जाम को देखते हुए प्रशासन ने गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को मेरठ के मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया था।