ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद शालीमार गार्डन में कूड़े में आग लगाने से लोग परेशान

शालीमार गार्डन में कूड़े में आग लगाने से लोग परेशान

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। एनजीटी के आदेश के बाद भी कूड़ा जलाए जाने पर रोक नहीं लग रही है। सोमवार को शालीमार गार्डन मेन में ठेके के सामने ई-रिक्शा चालकों ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी। इससे आसपास के...

शालीमार गार्डन में कूड़े में आग लगाने से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 21 Jan 2019 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। एनजीटी के आदेश के बाद भी कूड़ा जलाए जाने पर रोक नहीं लग रही है। सोमवार को शालीमार गार्डन मेन में ठेके के सामने ई-रिक्शा चालकों ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी। इससे आसपास के लोगों को परेशानी हुई। विजय पार्क आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी कैलाश भट्ट ने बताया कि ठेके के सामने ई-रिक्शा चालकों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां रोजाना कूड़े में आग लगाई जाती है। इसके लिए निगम में भी कूड़ा जलाए जाने की शिकायत दी गई, लेकिन कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। आरडब्ल्यूए ने जोनल प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कूड़ा जलाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जोनल प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि शालीमार गार्डन में कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए लोगों ने शिकायत दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें