Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादParking will be built in place of dumping ground in Sahibabad Sabzi Mandi

साहिबाबाद सब्जी मंडी में डंपिंग ग्राउंड की जगह बनेगी पार्किंग

- मंडी में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से दुकानों के आगे खड़े रहते हैं वाहन

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 4 Aug 2024 03:45 PM
share Share

- मंडी में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से दुकानों के आगे खड़े रहते हैं वाहन
ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद स्थित नवीन फल व सब्जी मंडी में डंपिंग ग्रांउड की जगह पार्किंग बनाई जाएगी। इससे व्यापारी और ग्राहकों को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी पार्किंग न होने से दुकानों के आगे वाहन खड़े किए जाते हैं, जिससे व्यापारी व खरीददारों को समस्या होती है। मंडी सचिव ने व्यापारियों के साथ बैठक कर पार्किंग बनाने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है।

साहिबाबाद मंडी में अतिक्रमण की समस्या काफी ज्यादा है और इसकी सबसे बड़ी वजह पार्किंग का न होना है। माल लाने वाले वाहनों से लेकर खरीदादारों के वाहन भी मंडी में दुकानों के आगे खड़े कर दिए जाते हैं। इससे यातायात बाधित होता है और लोग परेशान होते हैं। कई बार इसको लेकर झगड़ा भी हो चुका है। लंबे समय से मंडी में पार्किंग की मांग की जा रही थी। मंडी सचिव सुनील शर्मा ने व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्याएं पूछीं थीं, जिसके आधार पर पार्किंग का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। मंडी सचिव के मुताबिक डंपिंग ग्राउंड की जगह पार्किंग बनाई जाएगी और कूड़े का नियमित उठान सुनिश्चित कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें