ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद आयुध निर्माणी के कर्मचारियों ने काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन

आयुध निर्माणी के कर्मचारियों ने काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन

मुरादनगर। संवाददाताकेन्द्र सरकार द्वारा 41 आयुध निर्माणीयों को सात कॉरपोरेशन बनाए जाने के खिलाफ अब मजदूर यूनियनों का आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा...

आयुध निर्माणी के कर्मचारियों ने काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 22 Jun 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादनगर। संवाददाता

केंद्र सरकार द्वारा 41 आयुध निर्माणियों को सात कॉरपोरेशन बनाए जाने के खिलाफ अब मजदूर यूनियनों का आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह भी मजदूरों ने फैक्टरी गेट पर काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया। मजदूरों की मांग है कि सरकार को अपना फैसला तुरंत वापस ले लेना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया था कि देशभर की 41 आयुध निर्माणियों के स्थान पर सात कॉरपोरेशन बनाए जाएंगे। आयुध निर्माणी मुरादनगर की तीन मजदूर यूनियनों से जुड़े कर्मचारी इस फैसले के विरोध में मैदान में आ गए हैं। कर्मचारी फैक्टरी गेट पर एक सप्ताह से लगातार सुबह सवा सात से आठ बजे तक प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को भी कर्मचारियों ने काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकारी के तानाशाही रवैये से देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें