अकाउंटिंग के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम
अकाउंटिंग के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम गाजियाबाद। सामान्य तौर पर छात्र विश्वविद्यालयों या...

अकाउंटिंग के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम
गाजियाबाद। सामान्य तौर पर छात्र विश्वविद्यालयों या कॉलेज में पढ़ते समय छात्र अकाउंटिंग के संकल्पनाओं पर सैद्धांतिक पकड़ तो बना लेते हैं लेकिन जब अकाउंटिंग के रियल क्षेत्र में वे काम करने जाते हैं तो उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कारण जब अकाउंटिंग क्षेत्र में काम करने युवा जाते हैं तो सबसे पहले नियोक्ता, उनसे उनके अकाउंटिंग स्किल के बारे में पूछते हैं। आज के डिजिटल क्रांति के दौर में ऑनलाइन ट्रेनिंग पाठ्यक्रम की डिमांड भी बढ़ती जा रही है ।
वर्तमान दौर में ग्लोबल स्तर पर अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ती जा रही है। इन उपलब्ध हो रहे अवसरों का लाभ वहीं उठा पाएंगे, जो अकाउंटिंग के सैद्धांतिक नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्राप्त कर अपने अकाउंटिंग स्किल का विकास कर लेंगे। ई लर्निंग के दौर में टैक्स4वेल्थ जैसे ई लर्निंग प्लेटफॉर्म ऑनलाइन ट्रेनिंग पाठ्यक्रम के माध्यम से कैंडिडेट्स के अकाउंटिंग स्किल को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका लाभ निश्चित तौर पर अकाउंटिंग के क्षेत्र में कैरियर को विकसित करने की आकांक्षा रखनेवाले छात्रों को मिलता दिखाई दे रहा है।
चार्टेड अकाउंटेंट और ई लर्निंग प्लेटफॉर्म टैक्स4वेल्थ के सीईओ हिमांशु कुमार के अनुसार अकाउंटिंग स्किल को विकसित करने के संदर्भ में ट्रेनिंग बेहद महत्वपूर्ण तथ्य है। आज के दौर में ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हमलोग अपने कार्यानुभव के आधार पर ऑनलाइन ट्रेनिंग पाठ्यक्रम को इस तरह तैयार करते हैं ताकि कैंडिडेट्स को अकाउंटिंग के क्षेत्र में आने वाली प्रैक्टिकल समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। वे बताते हैं कि सिर्फ सैद्धांतिक संकल्पनाओं पर पकड़ को मजबूत बनाने से अकाउंटिंग क्षेत्र में कैरियर का विकास संभव नहीं है। अपितु अकाउंटिंग क्षेत्र में कैरियर के विकास के लिए तो स्किल का विकास ही आधार को मजबूत करता है।
इसी तथ्य को स्वीकार कर ऑनलाइन ट्रेनिंग पाठ्यक्रम के प्रति छात्रों का झुकाव बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन ट्रेनिंग पाठ्यक्रम में,जहां बेहतर ट्रेनर्स की सेवा का लाभ मिल जाता है वहीं ये सुविधा किफायती दर पर उपलब्ध भी हो जाती है। रियल अनुभव के क्षेत्र में काम करके स्किल भी बेहतर बन जाता है। साथ ही, कैंडिडेट्स के डाउब्ट्स भी आसानी से क्लियर हो जाते हैं। इसके अलावा टैक्स4वेल्थ जैसे ई लर्निंग प्लेटफार्म जॉब प्लेसमेंट की सुविधाएं भी प्रदान कर देते हैं। इसलिए अकाउंटिंग क्षेत्र में बेहतर कैरियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग पाठ्यक्रम एक सौगात ही साबित हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।