ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सरकारी जमीन बेचकर महिला से नौ लाख रुपये ठगे

सरकारी जमीन बेचकर महिला से नौ लाख रुपये ठगे

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थानाक्षेत्र में सरकारी जमीन को बेचकर महिला से नौ लाख...

सरकारी जमीन बेचकर महिला से नौ लाख रुपये ठगे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 11 Nov 2022 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थानाक्षेत्र में सरकारी जमीन को बेचकर महिला से नौ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। प्लॉट पर निर्माण शुरू करने पर लोगों ने रोका तो महिला को फर्जीवाड़े का पता चला। घटना के संबंध में पीड़िता ने शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

विजयनगर थानाक्षेत्र के क्रिश्चियन नगर बागू निवासी पुष्पा का कहना है कि उन्हें खुद के लिए मकान बनाना था। इसके लिए उन्हें प्लॉट लेना था। इसी दरान उनकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले भगवत से हुई। उसने उनकी मुलाकात माइकल उर्फ मॉक संजय कुमार तथा उसकी पत्नी स्टीला सुनीता से कराई। दंपति तथा भगवत ने उन्हें मवई के खसरा नंबर 364 में 55 वर्ग गज का प्लॉट दिखाया। आरोपियों ने प्लॉट को अपना बताते हुए उसकी कीमत 8.32 लाख रुपये बताई। पुष्पा का कहना है कि उन्होंने प्लॉट का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया और फरवरी 2021 में हुए उसके बैनामे में 30 हजार रुपये भी खर्च हुए। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन बाद वह प्लॉट पर निर्माण करने पहुंचीं तो स्थानीय लोगों से सरकारी जमीन बताते हुए विरोध शुरू कर दिया। खोजबीन करने पर पता चला कि जमीन एलएमसी की है। घटना के संबंधमें पीड़िता ने विजयनगर थाने में शिकायत दी। एसएचओ अनीता चौहान का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें