Nine Ideal Villages Developed in Ghaziabad with 20 Lakh Budget Each आदर्श ग्रामों में हुए विकास कार्यों की जांच होगी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNine Ideal Villages Developed in Ghaziabad with 20 Lakh Budget Each

आदर्श ग्रामों में हुए विकास कार्यों की जांच होगी

गाजियाबाद में नौ आदर्श ग्रामों का निर्माण किया गया है, जिसमें प्रत्येक ग्राम में 20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। कार्यों में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, सड़कों का निर्माण आदि शामिल हैं। सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 20 Sep 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
आदर्श ग्रामों में हुए विकास कार्यों की जांच होगी

गाजियाबाद। जनपद में नौ आदर्श ग्राम बनाए जाने को लेकर शासन से प्रस्ताव पास हुआ था, जिसके बाद 20 लाख रुपये से प्रत्येक आदर्श गांव में कार्य किए गए। इन गांवों में किए गए कार्य की जांच की जाएगी। आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत नौ गांवों में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़कों का निर्माण, नालियां और अन्य सुविधाओं के लिए 20-20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। इन कार्यों का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराना था। सात गांवों में कार्य पूर्ण हो चुके हैं। दो गांवों में 50 प्रतिशत कार्य बचा हुआ है। कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा, जो हुए कार्यो की जांच करेगी।

कमेटी में जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मुरादनगर के अमीरपुर गढ़ी कुम्हेड़ा, सिखैड़ा हजारी, मोहम्मदपुर कदीम, समयपुर कटियार, भोवापुर, मटियाला, महमूदाबाद मकरैड़ा, ईशाकनगर और पट्टी में कार्य किए गए। मोहम्मदपुर कदीम और समयपुर कटियार में 50 प्रतिशत कार्य बचा हुआ है। कमेटी के निरीक्षण के बाद इन गांव को आदर्श गांव घोषित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।