Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादNeighbors Assault Mohit Kumar and Family in Modinagar After Drunken Entry

मामूली बात पर घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़

मोदीनगर के श्याम विहार कॉलोनी में मोहित कुमार ने आरोप लगाया कि पड़ोसी शराब पीकर घर में घुस आए और नाराज होकर मारपीट की। इस हमले में मोहित और उनकी पत्नी आरती का हाथ टूट गया और चार लोग गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 27 Aug 2024 11:44 AM
हमें फॉलो करें

मोदीनगर। श्याम विहार कॉलोनी निवासी मोहित कुमार का आरोप है कि पड़ोसी शराब पीकर घर में घुस आए। जब उनसे वजह पूछी तो वह नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में मौजूद सभी लोगों के साथ मारपीट की। साथ ही, घर के अंदर रखा सारा सामान भी तोड़फोड़ दिया। मोहित और उनकी पत्नी आरती का हाथ तोड़ दिया। हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें