पार्क में झाड़ियां उगने से लोगों को हो रही परेशानी
डीएलएफ कॉलोनी का एकता पार्क नगर निगम की अनदेखी के कारण बदहाल हो गया है। पार्क में झाड़ियां उग गई हैं, जिससे टहलने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी दो महीने से सफाई के लिए शिकायत कर रहे हैं, लेकिन...

ट्रांस हिंडन। डीएलएफ कॉलोनी स्थित एकता पार्क इन दिनों नगर निगम की अनदेखी की वजह से बदहाली का शिकार होता जा रहा है। पार्क में लंबी-लंबी झाड़ियां उग गई हैं। इससे लोगों को पार्क में टहलने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि पार्क की साफ-सफाई के लिए करीब दो माह से निगम को शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। स्थिति यह है कि पार्क में जगह-जगह बड़े-बड़े बिल हो चुके हैं, जिनमें सांप होने की आशंका है। ऐसे में पार्क में घूमने में लोगों को डर सताने लगा है। स्थानीयों ने कई बार उद्यान प्रभारी और संबंधित पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
निवासियों का कहना है कि पार्क की यह स्थिति न सिर्फ बच्चों की खेल गतिविधियों को प्रभावित कर रही है, बल्कि स्थानीय लोगों की सेहत व सुरक्षा पर भी संकट खड़ा कर रही है। लोगों ने नगर निगम से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जल्द ही सफाई और घास कटवाने का कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




