देश की पहचान नैतिक मूल्यों से होती है ना कि जीडीपी से : पवन सिन्हा
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रतिनिधियों ने मुरादनगर के पावन चिंतन धारा आश्रम में प्रोफेसर से मुलाकात कर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों पर चर्चा की। उन्होंने सरकार से हमलों को रोकने और...
मुरादनगर,संवाददाता। दिल्ली मेरठ मार्ग पर हिसाली मार्ग स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्थाक का प्रतिनिधि मंंड़ल पहुंचा और विभिन्न मुद्दों को लेकर संस्थापक प्रोफेसर से से चर्चा की। इस मौके पर सर्वसम्मत्ति से प्रस्ताव पास कर सरकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को तुरन्त रोकने के लिए सख्ती से बात की जाए। हमला करने वालों पर कार्रवाई की जाए और वहां पर सभी अल्पसंख्यकों को तुरन्त एयरलिफ्ट किया जाए। इस मौके पर राजन छिब्बर ने आश्रम में शिक्षा गृहण कर रहे छात्रों को अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए मंत्र दिए। वीर चक्र प्राप्त तेजेन्द्र पाल त्यागी नेकहा कि आश्रम में केवल भक्ति व धर्म की ही चर्चा होती है। उन्होने कहा कि आश्रम में नैतिक मूल्य सीखने आने वाले युवाओं को समाज में एक मिसाल देनी चाहिए। आश्रम के संस्थापक प्रोफेसर डॉ. पवन सिन्हा ने कहा कि देश की पहचान लोगों के नैतिक मूल्यों से होती है ,ना कि उसकी जीडीपी से। बिना नैतिक मूल्यों के देश में चल रही शिक्षा की दुकान ज्ञान उसे टेसू फूल की तरह है ,जिसमें रंग तो है ,लेकिन खुशबू नहीं। इस मौके पर रमा त्यागी ,राज शर्मा , ऋचा भदौरिया , अंजू शर्मा , भारती शर्मा , मोनिका गोयल ,संध्या त्यागी , सीमा कुशवाह , बबीता शर्मा , लता पांडे , पूनम शर्मा , स्वाति बंसल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।